sidebar advertisement

कर्मचारियों को उचित बोनस देने की जिम्मेदारी सत्ताधारी दल की है : बिमल गुरुंग

दार्जिलिंग । गोरखा जनमुक्ति मोर्चा पार्टी प्रमुख बिमल गुरुंग ने कड़ी और तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मैं कार्यकर्ताओं के खून-पसीने पर राजनीति करके चावल खाने वाला व्यक्ति नहीं हूं।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पूजा बोनस को लेकर उनके द्वारा सार्वजनिक रूप से कुछ बातें कहे जाने के बाद से पहाड़ की राजनीति में सचमुच भूचाल आ गया है उनके भाषण पर कई अन्य नेताओं ने भी आपत्ति जताई। इसके जवाब में उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर ये टिप्पणी दी।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले गोरखा जनमुक्ति मोर्चा पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष बिमल गुरुंग ने चाय श्रमिकों के पूजा बोनस के मुद्दे पर अपना पक्ष रखा था। उनका भाषण अब पहाड़ों में चर्चा का विषय बन गया है। यह समझने वाली बात है कि उन्होंने यह जवाब उन लोगों को दिया, जिन्होंने उनके भाषण की आलोचना की और आपत्ति जताई।

उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर कहा, मैं कार्यकर्ताओं के खून-पसीने पर राजनीति करके चावल खाने वाला व्यक्ति नहीं हूं। बोनस के बारे में मेरा बयान कर्मचारियों के हित में है। उस बयान से सत्ता पक्ष घबरा कर 20 फीसदी के पक्ष में आगे बढ़ रहा है क्योंकि पिछले साल भी चाय श्रमिकों को 20 फीसदी पूजा बोनस नहीं मिला था। हालांकि, वे समस्याओं और कठिनाइयों को दिखाकर बचते रहे, लेकिन कर्मचारी कम बोनस हमेशा स्‍वीकार नहीं कर सकते।

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कर्मचारियों को उचित बोनस देने की जिम्मेदारी सत्ताधारी दल की है। जब मैं सत्ता में था तब मैंने वह भूमिका निभाई थी। मैंने कभी भी श्रमिकों को ऐसी स्थिति में नहीं डाला जहां उन्हें धरने पर बैठना पड़े या हड़ताल पर जाना पड़े। जब कर्मचारियों को ही बोनस जैसे अधिकारों के लिए आंदोलन करना पड़े तो जाति का मुद्दा कैसे आगे बढ़ सकता है? मैं यह जानता था और उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करता था, लेकिन आज कर्मचारियों को पूजा बोनस के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है, जो उनका अधिकार है। यह सत्ता में बैठे लोगों की अक्षमता का एक बड़ा उदाहरण है।

गोजमुमो प्रमुख बिमल गुरुंग ने कहा कि अन्य लोग उनके बयान को गलत अर्थ देकर अपनी अक्षमता को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। यह हमारी स्थिति है कि श्रमिकों को कम से कम 20 प्रतिशत पूजा बोनस दिया जाना चाहिए। यदि एक मुश्त 20 प्रतिशत बोनस देने का निर्णय लिया जाता है तो मैं सभी कर्मियों की ओर से अधिकारियों का आभारी रहूंगा।

बिमल गुरुंग ने कहा कि चूंकि वह खुद एक मजदूर के बेटे हैं, इसलिए मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय को देखकर उन्हें दुख होता है। गोजमुमो के अध्यक्ष बिमल गुरुंग ने अपने फेसबुक पेज पर सत्तारूढ़ दल से अनुरोध करते हुए कहा है, मैं अनुरोध करता हूं कि सत्ता की ऊर्जा का उपयोग श्रमिकों को न्याय दिलाने के लिए किया जाए।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics