दार्जिलिंग, 19 सितम्बर । गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा 22 सितंबर को गोरखालैंड जनजागरण दिवस मनाएगी। पार्टी के मीडिया सेल प्रभारी दिनेश सांपांग ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गोरामुमो तकदाह तिस्ता वेल्ली समष्टि के अंतर्गत सजनी डांड़ा देवी मंदिर में गोरखा जाति की उन्मुक्ति के लिए जल्द ही मिट्टी पूजा की जाएगी। ज्ञात हो कि 22 सितंबर 1985 को गोरामुमो के संस्थापक अध्यक्ष सुबास घीसिंग ने इस पवित्र स्थान सजनी डांड़ा पर सात देवियों की मिट्टी लाकर, सहजन का पेड़ लगाया और उस दिन इसका नाम सजनी डांड़ा रखा। इसलिए गोरामुमो की ओर से 22 सितंबर को गोरखालैंड जनजागरण दिवस मनाया जाएगा।
इसी क्रम में कल गोरामुमो दार्जिलिंग ब्रांच कमेटि अध्यक्ष एमजी सुब्बा के नेतृत्व में गोरामुमो दार्जिलिंग शाखा समिति के अध्यक्ष सूरज कटुवाल सचिव संजय खवास, केंद्रीय समिति कार्यालय सचिव अमर तमांग द्वारा तिस्ता वैली सजनी डांड़ा का दौरा किया समष्टि अध्यक्ष सुदेश राई सहित समूह प्रतिनिधियों की बैठक की। बैठक में कहा गया कि इस वर्ष गोरखालैंड जनजागरण दिवस का काफी महत्व है और इस बार जाति व मिट्टी की उन्मुक्ति के लिए भूमि पूजन किया जाएगा। उक्त पूजा के लिए गोरामुमो अध्यक्ष मन घीसिंग प्रमुख अतिथि होंगे। इसमें विधायक तथा गोरामुमो केंद्रीय समिति के महासचिव नीरज जिंबा भी उपस्थित रहेंगे।
वहीं, समष्टि के अध्यक्ष सुदेश राई ने भी सभी से गोरखालैंड जनजागरण दिवस के अवसर पर भूमि पूजन के लिए अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
No Comments: