sidebar advertisement

पहले विधायक पद से इस्‍तीफा दें फिर चुनाव लड़ें बजगाईं : Raju Bista

भाजपा विधायक बीपी बजगाईं ने निर्दलीय उम्‍मीदवार के रूप में किया नामांकन

दार्जिलिंग । भाजपा द्वारा दार्जिलिंग सीट से एक बार फिर राजू बिष्ट को उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज कार्सियांग के पार्टी विधायक बीपी बजगाईं ने आज निर्दलीय उम्मीदवार के तौर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। दूसरी ओर, सांसद राजू बिष्ट का कहना है कि यदि बजगाईं सांसद बनना चाहते हैं तो पहले उन्हें अपना विधायक पद छोड़ देना चाहिए।

आज दिल्ली से लौटते समय पत्रकारों से बात करते हुए बिष्ट ने कहा, कार्सियांग के भाजपा विधायक बीपी बजगाईं अगर सांसद बनना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि वे विधायक पद से इस्तीफा देकर नामांकन-पत्र भरें। बजगाईं कह रहे हैं कि वह यह चुनाव भाजपा और प्रधानमंत्री के खिलाफ नहीं बल्कि जनता की ओर से लड़ रहे हैं। ऐसे में, अगर वह जनता की ओर से यह चुनाव लड़ रहे हैं तो बेहतर होता कि पहले विधायक पद से इस्तीफा दे देते। इससे उन्हें लोगों की कुछ सहानुभूति मिल जाती।

गौरतलब है कि भाजपा विधायक बीपी बजगाईं ने राजू बिष्ट को दार्जिलिंग संसदीय सीट से बाहर का बताते हुए घोषणा की थी कि अगर भूमिपुत्र को इस चुनाव में टिकट नहीं दिया गया तो वह स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नहीं लड़ेंगे। लेकिन इस बार भी भाजपा द्वारा राजू बिष्ट को उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज विधायक बजगाईं ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

इस पर एक सवाल के जवाब में बिष्ट ने आगे कहा कि दार्जिलिंग पहाड़ में पार्टी के कई नेता क्षेत्रीय पार्टी को बचाने की बात कर रहे हैं और इसके लिए निर्दलीय उम्मीदवार भी खड़े होते हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी जहां भी पहुंचती है, वह उसी क्षेत्र की पार्टी होती है।

वहीं, दूसरी ओर गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय में गोरामुमो कार्यकर्ताओं का पार्टी अध्यक्ष मन घीसिंग से मुलाकात जारी है। आज मन घीसिंग ने अपर और लोअर सोनादा के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को संबोधित करते हुए राजू बिष्ट को विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, मैंने सिर्फ पार्टी के लिए लड़ाई नहीं लड़ी है, जाति का मुद्दा भी उठाया है। अब समय आ गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि हमारी समस्याओं का समाधान करीब है। कुछ लोगों को प्रधानमंत्री का भाषण समझने में दिक्कत हो सकती है, लेकिन ये बयान भारत के प्रधानमंत्री ने कहा है।

घीसिंग ने कहा कि पहाड़ से दिल्ली आसान लगती है, लेकिन दिल्ली आसान नहीं है। हमारी जाति की मुक्ति के लिए काम हुआ है और अब हमें यहां गलतियाँ नहीं करनी चाहिए। मैं काफी समय से सभी से कह रहा हूं कि जाति को डुबाने वाली गतिविधियों में शामिल न हों। चुनाव आते हैं और जाते हैं, उम्मीदवार जीतते और हारते हैं, लेकिन जाति की हार नहीं होनी चाहिए। मैं जनता के लिए काम करता हूं, मैं किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता. मुझे बस लोगों का आशीर्वाद चाहिए। इसलिए हम सबको मिलकर राजू बिष्ट को विजयी बनाने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा, राजू बिष्ट की जीत गोरखा जाति की जीत है।

#anugamini #darjeeling

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics