मुंबई (ईएमएस)। भारतीय रुपया मंगलवार को 40 पैसे गिरकर 86.24 पर बंद हुआ। जानकारों के मुताबिक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट देखी गई। जिसका मुख्य कारण आयातों की ओर से डॉलर की मजबूत मांग और भारतीय इक्विटी बाजार से विदेश फंड का लगातार बाहर जाना माना जा रहा है। इसके पहले वैश्विक स्तर पर शुल्क युद्ध बढ़ने से विदेशी पूंजी की भारी निकासी के कारण रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सात पैसे की गिरावट के साथ 85.83 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में सुधार से घरेलू मुद्रा में और गिरावट आई, हालांकि कमजोर अमेरिकी मुद्रा तथा घरेलू शेयर बाजारों में मजबूत सुधार से इसे कुछ सहारा मिला।
#anugamini
No Comments: