अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है : सम्राट चौधरी

पटना । दानापुर में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी तकियापर पहुंचे। उन्होंने गांधी जी के आदाकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उपमुख्यमंत्री का काफिला तकियापर पहुंचने से पहले ही जाम में फंस गया। जिसे काफिले में मौजूद पुलिसकर्मियों ने निकला। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व और राष्ट्रहित में उनके अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की।

बापू के सत्य और अहिंसा के संदेश का स्मरण करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। डिप्टी सीएम ने कहा कि सत्य और अहिंसा का जो मार्ग बापू ने दिखाया था। आज पूरी दुनिया उसका अनुसरण कर रही है। स्वच्छता मिशन का जो काम बापू का था। उसे धरातल पर उतरने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। स्वच्छता एक संकल्प है। देश के प्रधानमंत्री के लेकर एक आम व्यक्ति तक इससे जुड़ा हुआ है। अहिंसा, लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में पूरी दुनिया इसे देख चुकी है। उन्होंने कहा कि पूरा देश आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर नमन कर रहा है।

बापू ने पूरी दुनिया को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाकर यह संदेश दिया कि लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करते हुए दुनिया की बड़ी से बड़ी ताकत को झुकाया जा सकता है। महात्मा गांधी ने स्वदेशी, सत्य व अहिंसा का पालन करते हुए उन अंग्रेजों को देश छोड़ने को मजबूर कर दिया था। जिनके बारे में कहा जाता था कि उनके राज्य में सूर्य अस्त नहीं होता। इस मौके पर पूर्व विधायक आशा सिन्हा के साथ विधान पार्षद अनामिका सिंह पटेल, भाजपा नेता भाई सनोज यादव, रवि भूषण उर्फ बेला यादव, अखिलेश कुमार उर्फ मुटूर साल, मुख्य पार्षद शिल्पी कुमारी के साथ तमाम भाजपा के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

#anugamini #bihar

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics