बाढ़ से फसलों को भारी नुकसान, मंगल पांडेय ने एक हफ्ते के अंदर मांगी रिपोर्ट

पटना । उत्तर बिहार के 19 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। इन इलाकों में करीब 2 लाख हेक्टेयर जमीन में बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है। राज्य सरकार इन क्षेत्रों में फसलों के नुकसान का आंकलन करेगी। कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने फसलों के नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिया। अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है।

नेपाल से आई बाढ़ के कारण बिहार के 19 जिलों के 92 प्रखंड प्रभावित हुए हैं। कुल 673 पंचायतों में करीब 2,24,597 हेक्टेयर रकवा प्रभावित होने की सूचना है। प्रभावित क्षेत्रों में 91,817 हेक्टेयर रकवा में फसलों की क्षति 33 प्रतिशत से अधिक होने का अनुमान है। आपदा की इस घड़ी में बिहार सरकार किसानों के साथ है। हर संभव सहायता दी जाएगी।

मंत्री मंगल पांडेय ने आगे कहा कि कृषि विभाग वैकल्पिक फसलों के बीज से लेकर अन्य सभी विकल्पों पर विचार कर रही है। बाढ़ प्रभावित किसानों को वैकल्पिक फसलों का बीज निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। कीटनाशक दवाओं का भी वितरण किया जाएगा।

आवश्यकता पड़ने पर बची फसलों पर ड्रोन से दवाओं का छिड़काव कराया जाएगा। इसके अलावा आगामी रबी मौसम के लिए उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने और कालाबाजारी पर रोकथाम के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics