गंगटोक । अपनी सीएसआर-एसडी गतिविधि के तहत एनएचपीसी तीस्ता-V पावर स्टेशन और तीस्ता-VI एचईपी द्वारा आज सिंगताम के पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
एनएचपीसी, बालुटार की ओर से बताया गया कि परियोजना अस्पताल के चिकित्सा सेवा महाप्रबंधक डॉ आरएस राठी के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने अन्य चिकित्सा कर्मियों के साथ शिविर में अपनी सेवाएं दीं। सिरवानी, सिंगताम, गोलिटार और शांतिनगर के आसपास के स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों सहित कुल 235 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। इनमें से 135 महिलाएं और 100 पुरुष थे।
इस आयोजन से लाभान्वित होने वाले सभी लोगों ने इसकी सराहना की और एनएचपीसी से नियमित अंतराल पर ऐसे चिकित्सा शिविर आयोजित करने का आग्रह किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: