गंगटोक । आज सिक्किम के माननीय राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने पाक्योंग जिला अंतर्गत सिंगताम स्थित बरदांग में निर्माणाधीन प्रेरणा स्थल का दौरा किया। उक्त स्थल, 4 अक्टूबर 2023 के दिन, सिक्किम के तीस्ता नदी में आई बाढ़ के दौरान अपनी जान गंवाने वाले 22 जवानों की स्मृति में बनाया जा रहा है। यह पहल राजभवन की ओर से शहादत देने वाले जवानों के सम्मान में की गई है।
उक्त स्थल पहुंचने पर माननीय राज्यपाल को सेना के अधिकारियों द्वारा 4 अक्टूबर 2023 की घटना की जानकारी प्रदान की गई। इसी कड़ी में, मेजर जनरल 17 माउंटेन डिविजन, अमित कपथियाल (एस एम) ने निर्माणाधीन प्रेरणा स्थल की अब तक की प्रगति एवं भविष्य की योजनाओं के बारे में विवरण प्रस्तुत किया। उक्त स्थल पर ‘साकल्य उपवन’ का भी निर्माण कार्य चल रहा है जिसके अंतर्गत निर्वाण पॉइंट, औषधीय उपवन, फ़िटनेस संबंधी सुविधाएं आदि शामिल हैं।
इसके अलावा, राज्यपाल ने आज रंगपो स्थित विंटर कैम्प का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों, पार्षदगण और स्थानीय व्यापारी वर्ग से मुलाकात की|इस मुलाक़ात के तहत उनके द्वारा कई महत्वपूर्ण विषयों को राज्यपाल महोदय के समक्ष रखा गया जिन पर चर्चा की गई।
राज्यपाल महोदय ने आज के अपने दौरे के दौरान बेंग फेंगयोंग जीपीयू के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर स्थित ‘अटल अमृत उद्यान’ का भी दौरा किया एवं वहां चल रही निर्माणाधीन परियोजना के बारे में जानकारी प्राप्त की। आज के दौरे में राज्यपाल के सचिव श्री जिग्मी दोर्जी भूटिया एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिती रही।
#anugamini #sikkim
No Comments: