दार्जिलिंग । जीटीए के सूचना एवं संस्कृति विभाग द्वारा मनाया जाने वाला सप्ताह भर का भाषा दिवस आज एक भव्य कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम दार्जिलिंग के गोरखा रंगमंच में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जीटीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनित थापा ने अपने संबोधन में घोषणा की कि जीटीए क्षेत्र की सभी दुकानों पर बोर्ड अनिवार्य रूप से नेपाली भाषा में लिखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड में कोई भी दो भाषाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है और उनमें से एक नेपाली होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड में नेपाली और अंग्रेजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा, नगरपालिका को ऐसी दुकान को ट्रेड लाइसेंस नहीं देना चाहिए जिस पर नेपाली भाषा में लिखा बोर्ड न हो।
नगरपालिका और पंचायत समिति एक अधिसूचना जारी करेगी और सभी को सूचित करेगी कि उनके नोटिस नेपाली भाषा में लिखे जाने चाहिए। जीटीए प्रमुख अनित थापा ने कहा, जीटीए इस बारे में सभी को सूचित करने के लिए एक अधिसूचना भी जारी करेगा। भाषा संरक्षण के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, भाषा के जागरण और संरक्षण का दिन आ गया है, सोचो हमारी भाषा की स्थिति कहां है। हमें व्यावहारिक होना होगा। आज हमने लेखकों को सुनना भी बंद कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केवल शिक्षक ही भाषा की रक्षा कर सकते हैं, यदि वे छात्रों को भाषा सिखा सकते हैं, तो भाषा जीवित रहेगी और विकसित होगी।
थापा ने कहा कि भाषा दिवस को एक दिवसीय कार्यक्रम बनाने के बजाय इसे साल भर चलने वाला आंदोलन बनाना चाहिए, सिर्फ भाषा दिवस पर ही नहीं, बल्कि पूरे साल नेपाली भाषा पर कार्यक्रम होने चाहिए। हमें पूरे वर्ष अपने वार्षिक कार्यक्रमों में कविता प्रतियोगिताएं, गीत संगीत प्रतियोगिताएं आदि आयोजित करनी चाहिए। नेपाली भाषा मान्यता एवं भाषा सेवा पुरस्कार समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ लेखक सुरेंद्र थिंग ने मुख्य वक्तव्य दिया। नेपाली भाषा की सेवा के लिए चार लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में दार्जिलिंग के अपने भी शामिल हैं। प्रेमकुमार आले, कालिंपोंग के प्रभाकर दीवान, तिनधारे, खरसांग के बालकृष्ण शर्मा और सिलीगुड़ी के बीबी वहां संसार हैं।
नेपाली निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कार्सियांग सेंट जोसेफ की छात्रा आस्था सुब्बा ने भी निबंध सुनाया। जीटीए के सूचना और संस्कृति विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि नेपाली निबंध लेखन प्रतियोगिता-2024 में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
#anugamini #darjeeling
No Comments: