sidebar advertisement

खराब जीवनशैली अनेक रोगों का कारण : डॉ अनुषा लामा

गंगटोक । स्कूल स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा सिक्किम इंस्पायर्स के सहयोग से आज जीवन कौशल पाठ्यक्रम के लिए मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। 27 से 31 अगस्त तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य मास्टर प्रशिक्षकों की एक टीम तैयार करना है, जो इस शैक्षणिक वर्ष के अंत तक 11 विषयों पर जीवन कौशल पाठ्यक्रम प्रदान करने हेतु प्रत्येक सरकारी और निजी स्कूलों से दो शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। इसके बाद, अगले वर्ष से 800 से अधिक प्रशिक्षित शिक्षक स्कूल स्वास्थ्य और कल्याण राजदूत के रूप में स्कूलों में छात्रों के मध्य यह कार्यक्रम लागू करेंगे।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, स्कूल और स्वास्थ्य कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरों में सकारात्मक एवं स्वस्थ व्यवहार को बढ़ावा देना, स्कूलों में नियमित जांच के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का पता लगा कर उनका इलाज करना, मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर उम्र के अनुसार उचित मार्गदर्शन प्रदान करना और छात्रों के सामाजिक, व्यक्तिगत, बौद्धिक, भावनात्मक तथा शारीरिक विकास को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉ अनुषा लामा ने उपस्थित लोगों को उत्साह के साथ सीखने हेतु प्रोत्साहित किया जिससे कि वे स्वयं के साथ-साथ शिक्षकों को बच्चों और युवाओं को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने में सक्षम बना सकें। उन्होंने कहा कि खराब जीवनशैली के कारण सिक्किम में मधुमेह, उच्च रक्तचाप और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं अधिक है। इसलिए, सिक्किम इंस्पायर्स के सहयोग से स्कूल स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम सिक्किम में समग्र स्वास्थ्य के कई अग्रदूतों पर काम करने में मददगार होगा।

वहीं, कार्यक्रम में एससीईआरटी निदेशक डॉ. राबिन छेत्री ने भी स्वस्थ बच्चों और युवाओं के विकास को बढ़ावा देने में शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोगात्मक प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का फोकस भी छात्रों के शैक्षणिक से समग्र स्वस्थ और भावनात्मक कल्याण की ओर है। ऐसे में, सभी हितधारकों के समन्वय में कार्यक्रम का कार्यान्वयन इस उद्देश्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण होगा। इससे पहले, कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अतिरिक्त निदेशक डॉ कर्मा चादेन भूटिया ने अपने स्वागत में इस पहल में स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम और सिक्किम इंस्पायर्स के सहयोग के बारे में बताया। वहीं, कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के तौर पर लाइफ स्किल स्पेशलिस्ट प्रो डॉ श्रीकला भरत ने जीवन की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम और भावनात्मक रूप से स्वस्थ बच्चों को विकसित करने की दिशा में जीवन कौशल दृष्टिकोण की रूपरेखा प्रदान की।

इसके बाद, सिक्किम इंस्पायर्स की मिशन निदेशक रोहिणी प्रधान ने सिक्किम इंस्पायर्स के तहत गैर-कृषि क्षेत्रों में आर्थिक पुनरुद्धार की दिशा में सिक्किम में महिलाओं एवं युवाओं को सशक्त बनाने की गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की। इसके अलावा, उन्होंने स्वास्थ्य और कल्याण विभाग के तहत गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की निदेशक डॉ. संगीता प्रधान और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, सिक्किम इंस्पायर्स की अतिरिक्त निदेशक रोशनीला गुरुंग, विश्व बैंक से क्रेथो तुंगो के साथ अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics