sidebar advertisement

सभी धर्म व समुदाय को एक साथ लाना चाहते हैं मुख्‍यमंत्री : G.T. Dhungel

गंगटोक । गंगटोक के चानमारी स्थित न्यू क्रिश्चियन ब्यूरियल ग्राउंड में सेंट थॉमस चर्च फादर्स एसोसिएशन की पहल के तहत विभिन्न फूलों के पौधों का रोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में संत थॉमस चर्च के फादर जेराड लेप्चा ने तादोंग विधानसभा के विधायक और सिक्किम सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जीटी ढुंगेल का भव्य स्वागत किया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ढुंगेल के हाथों पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसी तरह फादर जेराड लेप्चा, अध्यक्ष पास्टर जोसेफ तमांग, वन विभाग के अधिकारी और बिजली विभाग के मुख्य अभियंता सह नोडल अधिकारी पेम्बा तमांग के साथ-साथ सचिव मिलन राई, फादर फ्रांसिस लेप्चा, बाबू संघ के अध्यक्ष माइकल रोंगॉन्ग लेप्चा, महासचिव जीवन राई, उपाध्यक्ष सूरज रसाईली, संयुक्त सचिव माइकल बटरॉल, कोषाध्यक्ष गणेश सेवा और अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।

इसी तरह नारी संघ के सदस्य, युवा, क्रॉसबीयर और सेंट थॉमस चर्च के 17 बीईसी झुंड और बड़ी संख्या में सदस्य ईसाई श्रद्धालुओं ने भी अपने प्रियजनों के नाम पर फूल के पौधे लगाए। पौधारोपण कार्यक्रम में संत थॉमस चर्च के श्रद्धालुओं द्वारा सुंदर भजन हेर ना हेर सृष्टि… प्रस्तुत किया गया, जबकि स्वागत भाषण बाबू संघ के अध्यक्ष माइकल लेप्चा और रोंगगोंग लेप्चा ने स्वागत भाषण दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करने वाले मुख्य अतिथि मंत्री जीटी ढुंगेल ने बताया कि यह कार्यक्रम वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) के दृष्टिकोण के अनुरूप मेरो रुख मेरो संतंति के तहत शुरू किया गया है। उन्‍होंने बताया कि इस कार्यक्रम ने न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त की है। उनके दर्शन के कारण हम स्वर्णिम सिक्किम समृद्ध सिक्किम और सामर्थ्य सिक्किम कार्यक्रम लेकर आए हैं। जिनमें से एक है सिक्किम को सुंदर और हरा-भरा बनाना। मैं सेंट थॉमस चर्च के लोगों को बधाई और धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधे लगाकर एक सहायक कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि आज जब ग्लोबल वार्मिंग के कारण पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, ऐसे में इस तरह के कार्य से पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी। ढुंगेल ने बताया कि वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) के कुशल नेतृत्व में सिक्किम के विभिन्न धर्मों, जातियों, समुदायों और सभी क्षेत्रों के लोगों को एक साथ लाने की नीति और सिद्धांत के कारण यह दो एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है।

सिक्किम सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा संस्कृति विभाग मंत्री जीटी ढुंगेल के प्रति सर्वप्रथम संत थॉमस चर्च के पैरिश पादरी फादर जेराड लेप्चा ने अपना आभार व्यक्त किया। उन्‍होंने कहा कि हम बहुत सम्मानित और प्रसन्न महसूस करते हैं कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालने के बावजूद हमारा निमंत्रण स्वीकार किया। सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की और दूसरी बार सरकार बनाने में सफल रही। सबसे पहले उन्होंने सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) और नये मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ-साथ विधायकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) की सरकार की सकारात्मक सोच के कारण हम आज यह कार्यक्रम को पूरा करने में सफल हुए हैं।

फादर जेराड लेप्चा ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने बड़े दिल से हमें दो एकड़ जमीन दी है, हम सब की ओर से उनका आभार व्यक्त करते हुए हम हमेशा सरकार की मदद करते रहेंगे। यह मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) की दयालु हृदयता ही है कि आज हमें यहां फूलों के पौधे लगाने का अवसर मिला। साथ ही सिक्किम सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा संस्कृति मंत्री जीटी ढुंगेल की पहल और उनके अथक परिश्रम और सहयोग से यह भूमि उपलब्ध हो सकी है, हम उनका भी आभार व्यक्त करते हैं। फादर लेप्चा ने कहा कि मैं वन विभाग के अधिकारियों और बिजली विभाग के मुख्य अभियंता सह नोडल अधिकारी पेम्बा तमांग के साथ-साथ सचिव मिलन राई को भी धन्यवाद देता हूं और ये सभी पौधे जोसेफ राई और उनकी पत्नी सुरेखा राई द्वारा उपलब्ध कराये गये हैं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics