sidebar advertisement

नशा मुक्ति अभियान में सभी लोग हों शामिल : राजू बस्‍नेत

पाकिम । समूचे देश के साथ-साथ आज सिक्किम के पाकिम जिले में भी 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय सेंट जेवियर्स स्कूल ग्राउंड में देशभक्ति और एकजुटता का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के शिक्षा, खेल व युवा मामले एवं कानून मंत्री राजू बस्‍नेत मौजूद थे। उन्होंने जिला पुलिस विभाग की ओर से पेश परेड की सलामी ली।

समारोह में पाकिम डीसी अगवाने रोहन रमेश, सीनियर एसपी कर्मा ग्याछो भूटिया, एडीसी सांगे ग्याछो भूटिया, एडीसी (विकास) रॉबिन सेवा, एसडीएम डाक मान सुब्बा के अलावा जिला पंचायत एवं पंचायत सदस्य, बीडीओ एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी, शिक्षक, स्कूली विद्यार्थी एवं भारी संक्चया में आम लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम में एनसीसी और स्कूल बैंड के साथ विभिन्न स्कूल टीमों ने शानदार परेड पेश किया। वहीं, डीसी अगवाने रोहन रमेश और एडीसी सांगे ग्याछो भूटिया ने क्रमश: राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग का स्वतंत्रता दिवस संदेश पढ़ा।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री बस्‍नेत ने जिला वासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए समारोह का हिस्सा बनने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के 2025 में भारत के साथ सिक्किम के विलय के आगामी 50 वर्षों को भव्यता के साथ मनाने के निर्णय पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने महामारी और हाल ही में आई बाढ़ जैसी चुनौतियों के बावजूद राज्य की सतत और जारी विकास पहलों की सराहना की। वहीं, नशा मुक्‍त अभियान के तहत उन्होंने प्रत्‍येक जिला वासी से इस नेक काम में हाथ मिलाने का आह्वान किया। इसके अलावा, उन्होंने पिछले चुनावों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने हेतु जिला अधिकारियों की सराहना की।

समारोह के दौरान पुरस्कार और सम्मान समारोह में विभिन्न विशिष्ट लोगों एवं विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसमें विभिन्न विभागों के 10 सरकारी कर्मचारियों को जिला मेधावी पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही, हाल ही में कजाकिस्तान में हुई 11वीं विश्व स्ट्रेंथलिफ्टिंग और इनक्लाइन बेंच प्रेस चैम्पियनशिप में पदक विजेता खिलाडि़यों चेवांग लेंडुप भूटिया, रिकिला भूटिया और बीरेंद्र मैनेजर को सम्‍मानित किया गया। इसके अलावा, दसवीं और बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को भी सम्‍मानित किया गया। समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics