sidebar advertisement

जिला शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र गेजिंग का तीसरा अवार्ड दिवस समारोह आयोजित

गेजिंग । जिला शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र गेजिंग द्वारा 2022-24 बैच के लिए तीसरा अवार्ड दिवस समारोह जिला भवन के सभा कक्ष में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एससीईआरटी के निदेशक डॉ रोबिन छेत्री, एससीईआरटी के सह-निदेशक छिरिंग ल्हामू भूटिया, जिला शिक्षा कार्यालय सोरेंग के सह-निदेशक एमके खेवा, शिक्षा विभाग के उप निदेशक राजेश थापा और शिक्षा कार्यालय गेजिंग सोरेंग जिले के विभिन्न खंड विकास कार्यालय के एडी एवं एईओ भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जबकि गेजिंग जिला शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र की प्राचार्य पारुमिता राई ने स्वागत किया एवं जिला शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र के कार्यों एवं उत्तरदायित्वों, शिक्षकों के लिए संचालित कार्यक्रमों एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला। वहीं मंगन गेजिंग और सोरेंग जिलों से नामांकित और उत्तीर्ण छात्र शिक्षकों का संक्षिप्त विवरण भी प्रस्तुत किया गया। उन्होंने एनईपी लागू होने के बाद 2020 से एसटीईटी उत्तीर्ण करने वाले छात्र शिक्षकों के डेटा पर प्रकाश डाला।

प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं ने अपने सीनियर्स को समर्पित एक सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें नाटक बहुत ही ज्ञानवर्धक एवं ज्ञानवर्धक था। अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में गायन कविता, गाना बजानेवालों के गीत और नेपाली नृत्य शामिल थे। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को डिप्लोमा प्रमाण पत्र के साथ-साथ निम्नलिखित श्रेणियों में प्रमाण पत्र एवं ट्राफियां प्रदान की गईं। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विनय छेत्री, सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक कलाकार सुम्बोना लिम्बु, सत्र के सबसे अनुशासित छात्र प्रसन्न लेप्चा, सत्र के सबसे नियमित प्रशिक्षु मिंगमा डोमा शेरपा, जिन्होंने सबसे अधिक अंक प्राप्त किये। वहीं सोनू हंगमा लिम्बू, सत्र के हरफनमौला प्रशिक्षु निंगसांग लिम्बू को भी सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि रोबिन छेत्री ने यह विश्वास व्यक्त किया कि प्रशिक्षु भविष्य में उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में अपनी पहचान बनाएंगे। उन्होंने प्रशिक्षुओं की कड़ी मेहनत और प्रयास की सराहना की। साथ ही भाषण में उपस्थित और निवर्तमान प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने भव्य पुरस्कार दिवस समारोह के आयोजन के लिए पूरे संगठन के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रशिक्षुओं की स्वरचित कविताओं की सराहना की और उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करने की भी सलाह दी, ताकि राज्य के अन्य हिस्सों में रहने वाले बच्चों को लाभ मिल सके। उन्होंने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने की भी सलाह दी। उन्होंने उस बैच को बधाई दी जो 2022-24 के मील के पत्थर तक पहुंचने में सफल होगा।

इसी प्रकार एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक छिरिंग ल्हामू भूटिया ने अपने भाषण में निवर्तमान प्रशिक्षुओं को आशीर्वाद दिया। भविष्य के लिए शुभकामनाएं और एक शिक्षक के रूप में अधिक रचनात्मक होने और संचार, सहयोग, आलोचनात्मक सोच आदि कौशल विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में उपनिदेशक राजेश थापा, डीईओ एमके खेवा ने अपने भाषण में प्रशिक्षुओं को बधाई दी और कहा कि यह निवर्तमान बैच की उपलब्धियों को पहचानने के लिए उत्सव का दिन है। प्रोफेसर दीपिका राई ने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन किया। बबीता प्रधान कार्यक्रम की एमसी थीं और मातृका थापा व्याख्याता थीं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics