sidebar advertisement

मुख्‍यमंत्री की मदद से चुनू राई के पायलट बनने का सपना हो रहा साकार

गंगटोक । सिक्किम के मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) की आर्थिक सहायता से गेजिंग जिला के मेयोंग बस्ती निवासी चुनू राई अपने पायलट बनने के लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं। गौरतलब है कि चुनू राई कर्नाटक के रेड बर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी में कमर्शियल पायलट लाइसेंस कोर्स में दाखिला लिया है। इस कोर्स का पूरा खर्च राज्य सरकार उठा रही है।

इस संबंध में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, हम चुनू राई को अपने सपनों का पीछा करते हुए देखकर रोमांचित हैं और हम हर कदम पर उनका समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके अनुसार, राज्य सरकार की उम्मीदें राई पर टिकी हैं, जिनकी उपलब्धि सशक्तिकरण और प्रतिभा को निखारने का एक उदाहरण है। सिक्किम सरकार को पूरा भरोसा है कि वह राज्य को गौरवान्वित करती रहेंगी।

हस्त राज राई और सुमनिमा राई की पुत्री चुनू राई ने एक सार्वजनिक सभा के दौरान मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) से मुलाकात कर उन्हें अपने पायलट बनने की आकांक्षा के बारे में बताया था। चुनू ने कहा, जब मैंने उन्हें अपने इस अधूरे सपने के बारे में बताया, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के पूरे दिल से मेरा साथ दिया। उन्होंने एक पिता की तरह मेरी देखभाल की है। मैं यहां उनकी वजह से ही हूं, जो अपने लोगों के लिए सब कुछ देते हैं। हमारे प्रिय सीएम सर सपनों को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। मैं आमलोगों का इस कदर ख्याल रखने वाले सीएम सर के प्रति बहुत आभारी हूं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics