पाकिम । पाकिम रूरल प्रोजेक्ट द्वारा महिला व बाल विकास विभाग के सहयोग से आज पाकिम बाजार स्थित आईसीडीएस केंद्र में विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया। गौरतलब है कि विश्व स्तनपान सप्ताह हर साल 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य राज्य में स्तनपान कराने वाली माताओं को बढ़ावा देना है।
आज के उक्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पाकिम के एडीसी सांगे ग्याछो भूटिया उपस्थित थे। यहां अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों के मनोवैज्ञानिक, शारीरिक और सामाजिक कल्याण सुनिश्चित कर उनके समग्र विकास में आईसीडीएस केंद्रों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों की स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण और पौष्टिक भोजन सहित आवश्यक देखभाल प्रदान करने के लिए किए गए समर्पित प्रयासों की सराहना की। इसके अलावा, उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सहायता और समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया।
वहीं, महिला व बाल विकास उप निदेशक गाकिला फेम्फू ने किशोरियों के बीच पौष्टिक आहार और सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करते हुए स्तनपान कराने वाली माताओं तथा गर्भवती महिलाओं के लिए स्तनपान की सही तकनीकों और संतुलित आहार पर जोर दिया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के रिसोर्स पर्सन ने नवजात शिशुओं की प्रतिरक्षा और विकास हेतु स्तनपान की अनिवार्यता पर प्रकाश डालते हुए मां और बच्चे की भलाई के लिए उचित मातृ आहार के महत्व पर जोर दिया। इसके अलावा, महिला व बाल विकास कल्याण विभाग की प्रीति कुमारी ने स्तनपान के 1000 दिनों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी और बताया कि मां का दूध पहले महीनों के लिए सर्वोत्तम पोषण आहार के रूप में कार्य करता है, जो इसके स्वस्थ गुणों के कारण बच्चे की प्रतिरक्षा प्रणाली के विकास का समर्थन करता है।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा ताजी और पौष्टिक सब्जियों और खाद्य उत्पादों का प्रदर्शन भी किया गया। इसके अतिरिक्त, स्वस्थ आहार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक पहल के तहत किशोरियों को मिलेट कुकीज वितरित की गईं।
#anugamini #sikkim
No Comments: