गुवाहाटी (IPR) । विधायक सह विद्युत विभागीय सलाहकार संजीत खरेल ने आज गुवाहाटी में आयोजित हुए पूर्वोत्तर क्षेत्र के विद्युत मंत्रियों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री सह राज्य के विद्युत मंत्री प्रेम सिंह तमांग की ओर से भाग लिया। सम्मेलन की अध्यक्षता केंद्रीय विद्युत, आवास व शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने की।
जानकारी के अनुसार, सम्मेलन में खरेल के साथ सिक्किम सरकार के विद्युत विभागीय सचिव और मुख्य अभियंता भी शामिल हुए। इससे पहले सलाहकार ने मुख्यमंत्री की ओर से केंद्रीय मंत्री को एक पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने केंद्रीय मंत्री को पिछले साल तीस्ता में आई बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी।
#anugamini #sikkim
No Comments: