गंगटोक । Sikkim Manipal Institute of Technology (एसएमआईटी), माझीटार की बीटेक की एक छात्रा द्वारा अपने छात्रावास की सातवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना ने होस्टल प्रबंधन पर कई सवाल खड़े कर दिये हैं।
जानकारी के अनुसार, बिहार निवासी कंप्यूटर साइंस में बीटेक चतुर्थ वर्ष की उक्त छात्रा ने कल रात लगभग 12 बजे अपने होस्टल की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन इस लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा हाल ही में ढील दिए गए एक नियम को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
गौरतलब है कि इस घटना से एक दिन पहले ही होस्टल प्रशासन ने छात्रों के लिए कैंपस के बाहर आने-जाने के नियमों में ढील दी है। बता दें कि पहले कॉलेज प्रशासन के नियमानुसार किसी कार्यवश कैंपस से बाहर जाने वाले विद्यार्थियों को रात 9 बजे तक कैंपस और होस्टल में लौटना पड़ता था। लेकिन कल ही इस नियम में बदलाव करते हुए कॉलेज प्रशासन ने नया नियम लागू किया है जिसके अनुसार कॉलेज विद्यार्थियों के लिए होस्टल में लौटने के समय को बढ़ाकर रात 12 बजे कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृत छात्रा कल दोपहर 3 बजे कैंपस से निकली थी और उसके बाद रात 9 बजे से कुछ पहले कैंपस में दाखिल हुई। उसके बाद रात 12 बजे उसने होस्टल की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, एसएमआईटी के लिए यह पहली घटना नहीं है। पुलिस सूत्र ने बताया कि रंगपो पुलिस घटना की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव आज मृतक के परिवार वालों को सौंप दिया गया है।
#anugamini #sikkim
No Comments: