sidebar advertisement

मैं अमेठी का था, हूं और रहूंगा : राहुल गांधी

अमेठी , 17 मई । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को यहां लोगों से वादा किया कि यदि उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आती है तो वह रायबरेली और अमेठी, दोनों का समान रूप से विकास करेंगे।

राहुल अपनी मां सोनिया गांधी की जगह रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वह तीन बार अमेठी से सांसद रहे हैं और वर्ष 2019 में मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे।

उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा के समर्थन में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के साथ एक संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगर रायबरेली में विकास कार्यों के लिए 10 रुपये खर्च किए जाते हैं तो यह अमेठी के लिए भी उतना ही होगा…यह मेरा वादा है।’’ केएल शर्मा लंबे समय से पार्टी के विश्वासपात्र रहे हैं।

राहुल ने 40 वर्षों तक निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की ‘निस्वार्थ’ सेवा करने के लिए शर्मा को धन्यवाद दिया।

उन्होंने केंद्र में कांग्रेस के सत्ता में आने पर युवाओं को प्रति माह 8,500 रुपये और हर साल एक लाख रुपये देने के पार्टी के वादे को दोहराया।

राहुल गांधी ने सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए ‘अग्निवीर योजना’ को खत्म करने की भी बात की और पेंशन के प्रावधान के साथ स्थायी नियुक्ति की व्यवस्था को फिर से लागू करने का वादा किया। राहुल और अखिलेश आज रायबरेली में एक और रैली को संबोधित करने वाले हैं जिसमें सोनिया गांधी के मौजूद रहने की उम्मीद है।

UP के अमेठी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने संयुक्त रूप से एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि अमेठी में फूड पार्क से लाखों लोगों को रोजगार मिलता, लेकिन, मोदी सरकार ने वह आपसे छीन लिया।

उन्होंने कहा कि हम अमेठी में फूड पार्क लेकर आए थे। फूड पार्क से अमेठी बदल जाती। यहां चिप्स, अचार, टोमैटो केचअप जैसे फूड प्रोसेसिंग के कई कारखाने लगते। फूड पार्क से लाखों लोगों को रोजगार मिलता। लेकिन, मोदी सरकार ने वह आपसे छीन लिया। इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही मैं अमेठी में फूड पार्क लगवाऊंगा। यह मेरी गारंटी है।

उन्होंने कहा कि 4 जून को हर प्रदेश के गरीब लोगों की लिस्ट बनेगी, हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा और फिर 5 जून को हम कानून बना देंगे और हर महिला के अकाउंट में साल के एक लाख रुपए भेजेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि मेरे पापा ने 150 कोऑर्डिनेटर बनाए थे। उसमें किशोरी लाल शर्मा भी थे। किशोरी जी ने अमेठी में आपके लिए काम किया। आप बाकी कोऑर्डिनेटर को देखें, तो कोई कुछ न कुछ जरूर बन गया। कोई कहीं एमपी और एमएलए बन गए। सभी ने स्टेट तक चलाए, लेकिन, किशोरी लाल ने 40 साल अमेठी की जनता को दिए हैं। इन्होंने आपके लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया। अपना पूरा पॉलिटिकल करियर यहां की जनता को दिया है। इसलिए इन्हें यहां का एमपी बनाइए।

उन्होंने कहा कि मैंने अपनी आंखों से अपने पिता और अमेठी के बीच मोहब्बत भरा रिश्ता देखा है। मेरी भी ऐसी ही राजनीति है। मैं अमेठी का था, हूं और अमेठी का रहूंगा।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि अमेठी में ‘सिलेंडर’ वाले लोग अब ‘सरेंडर’ कर रहे हैं। मैं समाजवादी साथियों से अपील करने आया हूं कि इस बार कांग्रेस प्रत्याशी को जिताएं। देश की जनता ने तय कर लिया है कि भाजपा वालों को 140 सीटों के लिए भी तरसा देंगे। यह लोग संविधान और हमारे-आपके हक को बदलना चाहते हैं। अब जनता इनको बदल देगी। मुझे वह समय भी याद है, जब अमेठी में मीठी चीनी के लिए कड़वा झूठ बोला गया था। (एजेन्सी)

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics