sidebar advertisement

विनय तमांग ने की Raju Bista को समर्थन देने की घोषणा

दार्जिलिंग । आगामी 26 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस के पश्चिम बंगाल महासचिव विनय तमांग ने मंगलवार को दार्जिलिंग लोकसभा सीट से भाजपा उम्‍मीदवार राजू बिष्ट को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है। आज एक वीडियो जारी कर बिनय तमांग ने कहा कि वह पहाड़ वासियों से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे राजू बिष्ट को वोट देने का आग्रह करेंगे। गौरतलब है कि तमांग ने हाल ही में कांग्रेस का दामन थामा था।

तमांग ने कहा कि उन्होंने सभी मुद्दों पर गहन विचार और अहसास के बाद स्वतंत्र रूप से यह निर्णय लिया। उन्होंने कहा, मैं दार्जिलिंग पहाड़, सिलीगुड़ी तराई और डुआर्स के लोगों के लिए संवैधानिक सुरक्षा और न्याय के लिए दार्जिलिंग लोकसभा केंद्र के भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट को अपना पूरा समर्थन देता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं दार्जिलिंग पहाड़, सिलीगुड़ी तराई के अपने सभी साथी नागरिकों, मेरे सहयोगियों, समर्थकों, शुभचिंतकों, दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवारों से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि वे कमल के निशान पर भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट को अपना कीमती वोट दें।

गौरतलब है कि दार्जिलिंग सीट पर भगवा पार्टी का मुकाबला राज्य की सत्‍ताधारी तृणमूल कांग्रेस से है, जिसने गोपाल लामा को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने भारतीय गोरखा परिसंघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनीश तमांग को पार्टी में शामिल होने के बाद सप्ताह भर से भी कम समय में लोकसभा टिकट दिया है। इसके बाद बिनय तमांग ने नाराजगी भी जाहिर की थी।

इस संबंध में विनय तमांग ने कहा कि दार्जिलिंग लोकसभा सीट के लिए मुनीश तमांग को पार्टी उम्मीदवार बनाने से पहले पार्टी नेतृत्व ने उनसे या पहाड़ में पार्टी के किसी नेता से परामर्श नहीं किया। उन्होंने कहा, मैं अभी भी कांग्रेस के साथ हूं। लेकिन भाजपा यहां जीतेगी। हम इसे यहां महसूस कर सकते हैं। हम मुनीश तमांग का समर्थन नहीं करते हैं क्योंकि इसके लिए यहां किसी भी कांग्रेस नेता से सलाह नहीं ली गई। साथ ही उन्होंने पहाड़ वासियों से भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को खत्म करने के लिए, दार्जिलिंग पहाड़, सिलीगुड़ी तराई और डुआर्स के संवैधानिक न्याय का मार्ग प्रशस्त करने के लिए राजू बिष्ट को वोट देने का आग्रह किया।

वहीं, 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार बनने की प्रबल संभावना की बात कहते हुए जीटीए के पूर्व अध्यक्ष तमांग ने यह भी दावा किया कि इस आम चुनाव में भाजपा सरकार का केंद्र की सत्ता में आना निश्चित है। ऐसे में केंद्र और राज्य की सत्ता में आने वाली पार्टी को छोड़ना उचित और बुद्धिमानी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अपना पूरा जीवन पहाड़ और गोरखा समुदाय के लोगों को समर्पित करने के नाते वह उन्हें गलत रास्ते पर नहीं ले जा कर उनकी रक्षा ही करेंगे।

#anugamini #darjeeling

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics