दार्जिलिंग । विनय तमांग ने ऐलान किया है कि वह कांग्रेस उम्मीदवार डॉ मुनीश तमांग का समर्थन नहीं करेंगे। कांग्रेस ने 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए दार्जिलिंग लोकसभा सीट से डॉ मुनीश तमांग के नाम की घोषणा कर दी है।
घोषणा के बाद प्रांतीय कांग्रेस महासचिव विनय तमांग ने एक प्रेस बयान जारी कर घोषणा की है कि वह डॉ मुनीश तमांग का समर्थन और मदद नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपनी बात पर कायम हैं, मैं किसी भी परिस्थिति में डॉ मुनीश तमांग का समर्थन और मदद नहीं करूंगा। प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनय तमांग ने हाम्रो पार्टी के अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स और डॉ मुनीश तमांग पर गलत नीति अपनाकर दार्जिलिंग हिल्स और बंगाल के सभी कांग्रेसियों का अपमान करने का आरोप लगाया।
दूसरी ओर, हाम्रो पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष अजय एडवर्ड्स ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन ने 18वीं लोकसभा चुनाव में हमारे ही भूमिपुत्र डॉ मुनीश तमांग को नामांकित किया है, और यह हम गोरखाओं के लिए सौभाग्य की बात है। एडवर्ड्स ने कहा कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार डॉ मुनीश तमांग कल दार्जिलिंग पहुंचेंगे और 4 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
विनय तमांग के संदर्भ में एडवर्ड्स ने कहा कि विनय तमांग और मैं जीटीए में जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधि हैं और हम मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से डॉ तमांग को टिकट देने की घोषणा के बाद कांग्रेस में जिस प्रकार का माहौल है वह उसका अंदरूनी मामला है। मैं इस पर किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं कर सकता हूं।
#anugamini #darjeeling
No Comments: