सोरेंग : जिले के श्रीबादाम केबी लिम्बू सीनियर सेकेंडरी स्कूल का कौस्तुभ जयंती समारोह आज संपन्न हो गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) के साथ विधानसभा अध्यक्ष एमएन शेरपा, शिक्षा मंत्री राजू बस्नेत, क्षेत्र विधायक इरुंग तेनजिंग लेप्चा, विधायक, सलाहकार, अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि 11 दिसंबर से शुरू हुई कौस्तुभ जयंती का मुख्य आकर्षण ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता रही। प्रतियोगिता के फाइनल के साथ ही स्कूल के कौस्तुभ जयंती का समापन समारोह भी संपन्न हुआ।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गोले ने कहा कि वर्तमान सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में राज्य में सबसे अधिक विकास कार्य किये हैं। इस सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाएं तय कर हजारों शिक्षकों को न्याय दिलाया है। वहीं, पिछली सरकार की लापरवाही का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार के लापरवाहीपूर्वक चलाये जा रहे विभिन्न शिक्षण संस्थानों को वर्तमान सरकार ने नया लुक दिया है। शिक्षा के विभिन्न बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ बहिनी योजना जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का सफल कार्यान्वयन हुआ है। वहीं, नर बहादुर भण्डारी फेलोशिप योजना से अनेक विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और उनके बच्चे भी सरकारी अधिकारी बनें, इसके लिए मुख्यमंत्री शिक्षा सहायता योजना के तहत काफी पैसा खर्च किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री गोले ने आगे कहा कि हम पिछली सरकार द्वारा शुरू की गई हर योजना और कार्यक्रम को पटरी पर लाने के लिए और गरीबों के काम में अधिक रुचि लेते हुए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने श्रीबादम क्षेत्र से अपना व्यक्तिगत संबंध बताते हुए कहा कि क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में 12 सौ बेरोजगारों को नौकरी मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि अगले वर्ष से कौस्तुभ जयंती समारोह के अवसर पर सार्वजनिक मिलन कार्यक्रम होगा। वहीं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार द्वारा मुफ्त कोचिंग जैसे प्रावधान करने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य भर में मुख्यमंत्री कोचिंग सेंटरों में छात्र 10वीं कक्षा के विभिन्न विषयों में कोचिंग ले रहे हैं। ऐसे में, उन्होंने विद्यार्थियों से महज नौकरी प्राप्त करने की बजाय एक अच्छे मानव संसाधन के रूप में उभरने का सपना लेकर पढ़ाई करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री गोले ने बताया कि सरकार राज्य में स्वास्थ्य शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में काफी प्रगति कर रही है। पर्यटकों की आमद के कारण राज्य में कई शिक्षित बेरोजगार आजीविका शुरू कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अब पर्यटन विकास के लिए जिले में भव्य तरीके से पर्यटन महोत्सव आयोजित करने का सुझाव भी दिया। साथ ही, उन्होंने सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों का भी जिक्र किया। कार्यक्रम में केबी लिम्बू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जिला पंचायत टीम, आयोजन समिति ने मुख्यमंत्री गोले को बधाई दी। वहीं विद्यालय के भूमि दाता को भी सम्मानित किया गया। वहीं, ओपन फुटबॉल के फाइनल मैच कालुक पुलिस और च्याखुंग के बीच खेला गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: