पाकिम । जिला शिक्षा विभाग के तहत समग्र शिक्षा जिला परियोजना कार्यालय द्वारा शुक्रवार को स्थानीय रुर्बन सभागार में जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इसमें पाकिम, रोंगली और रंगपो महकमों के 28 स्कूलों से छह विभिन्न कला रूपों में काफी भागीदारी देखी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सह CEO नारायण मिश्रा के साथ पाकिम डीईओ से संयुक्त निदेशक सोनम डोमा भूटिया और संयुक्त निदेशक भक्ति प्रसाद शर्मा, जिला व ब्लॉक कार्यालयों के उप निदेशक और अन्य अधिकारी, शिक्षक एवं छात्र शामिल हुए।
संयुक्त निदेशक भक्ति प्रसाद शर्मा के स्वागत भाषण से शुरू हुए कार्यक्रम में डीईओ उप निदेशक श्रीमती गीता शर्मा ने प्रतियोगिता के लिए दिशा-निर्देशों और निर्णायकों के बारे में बताया। वहीं, मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कला उत्सव के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और शिक्षकों को छात्रों के समग्र विकास के लिए उनके कलात्मक कौशल के विकास में मार्गदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने उपस्थित निर्णायकों और कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति की प्रशंसा की।
इस दौरान, विभिन्न कलात्मक विधाओं की प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें प्रत्येक श्रेणी में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इनमें नृत्य में माझिटार सेकेंडरी स्कूल, गायन में बेरिंग सेकेंडरी स्कूल, वाद्य संगीत में माश्रींग सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विजुअल आर्ट में पाचक सेकेंडरी स्कूल, नाटक में माचोंग सीनियर सेकेंडरी स्कुल और पारंपरिक कहानी सुनाने में पाचे एसएसएस शामिल रहे। चयनित प्रविष्टियां शीघ्र ही आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की एक पहल कला उत्सव का उद्देश्य स्कूली छात्रों की कलात्मक प्रतिभाओं का पोषण और प्रदर्शन करके शिक्षा में कला को बढ़ावा देना है। 2015 में शुरू हुआ यह वार्षिक कार्यक्रम छात्रों को विभिन्न कला रूपों में रुचि विकसित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
#anugamini #sikkim
No Comments: