गंगटोक । गंगटोक स्थित एससीईआरटी सिक्किम में आज से तीन दिवसीय 8वें स्टेट टीचर्स एजुकेटर्स कांफ्रेंस का शुभारंभ हुआ। इसके उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा सचिव सह समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक ताशी चोपेल के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्तियों में प्रधान निदेशक सोनम डेन्जोंगपा, लेखा निदेशक बीबी सुब्बा, अतिरिक्त परीक्षा व छात्रवृत्ति निदेशक सुब्बैया जी, संयुक्त जिला शिक्षा निदेशक पेमा भूटिया और गंगटोक जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती हन्ना योनजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ताशी चोपेल ने सम्मेलन की अवधारणा के बारे में अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आयोजन टीम से सभी शोध पत्रों के निष्कर्षों को संकलित करने और उन्हें विभागीय अधिकारियों के साथ साझा करने का आग्रह किया। इससे पहले, कार्यक्रम में एससीईआरटी संयुक्त निदेशक डॉ शांति राम अधिकारी ने अपने स्वागत भाषण में शिक्षक शिक्षा में शोध एवं ऐसे सम्मेलन के महत्व और पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। उन्होंने फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी पर वक्तव्य रखते हुए गतिविधि सिद्धांत पर प्रकाश डाला।
वहीं, उद्घाटन सत्र के बाद सम्मेलन के पहले दिन एक आमंत्रित वार्ता और दो तकनीकी सत्र आयोजित किए गए। इसमें तिरंग रंगसनामी और मनोज कुमार खडक़ा ने “टीचर एजुकेटर्स का व्यावसायिक विकास : रुझान, चुनौतियां और भविष्य की संभावनाएं” पर एक वार्ता प्रस्तुत की। इसी तरह, टीचर एजुकेशन, संस्थागत केस स्टडीज, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, कक्षा अभ्यास और मूल्यांकन विषयों के तहत सात शोध अध्ययनों के निष्कर्ष प्रस्तुत किए गए। पहले और दूसरे तकनीकी सत्र की अध्यक्षता क्रमश: एसआरएम विश्वविद्यालय, गंगटोक की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अर्चना अरुल और सिक्किम विश्वविद्यालय के शिक्षा प्रमुख डॉ टीजेएम एस राजू ने की।
उक्त कार्यक्रम में जोड़ो ज्ञान एजुकेशनल सर्विसेज, नई दिल्ली के संस्थापक ईके शाहजी एवं जैज़िंथ प्रूडेंस लेविट; अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय, बेंगलुरु के फैकल्टी सदस्य तिरंग रंगसनमेई और मनोज कुमार खडक़ा के अलावा एससीईआरटी सिक्किम के अधिकारी, फैकल्टी सदस्य, डीआईईटी फैकल्टी, विभिन्न स्कूलों के प्रमुख और शिक्षकों ने भी भाग लिया।
#anugamini
No Comments: