पटना । पटना में सोशल एक्टिविस्ट जैनेन्द्र ज्योति की चौथी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. अमित बंका, डॉ. सारिका राय, डॉ. दिवाकर तेजस्वी समेत 66 लोगों ने ब्लड डोनेट किया। कार्यक्रम में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी शामिल हुए।
मंत्री मंडल पांडेय ने कहा कि 29 साल की उम्र में 49 बार रक्तदान करना निश्चित रूप से बहुत बड़ी बात है। मैंने भी 50 बार रक्तदान किया है। 29 साल की उम्र में मैं ऐसा नहीं कर सका, जैनेन्द्र ज्योति ने किया। इससे कोई नुकसान नहीं होता है। हर इंसान को ब्लड डोनेट करना चाहिए। स्व. जैनेन्द्र ज्योति कोरोना महामारी में हमसे जुदा हो गए। श्राद्ध भोज की जगह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, यह बड़ी बात है।
डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि यह बहुत ही पुनीत कार्य है। हर व्यक्ति को क्षमता के अनुसार रक्तदान करना चाहिए। 3 महीने में नया रक्त बनता है, इसलिए पुराने रक्त को रखने से कोई फायदा नहीं है। बेहतर है कि उसे दान कर दें।
प्रख्यात महिला चिकित्सक डॉ. सारिका राय ने कहा कि इससे बड़ा फायदा यह है कि ब्लड हमेशा रिफाइन होते रहता है। मेरे साथ लगभग 20 सालों से काम करने वाले जितने भी लोग हैं वह कभी बीमार नहीं हुए। इसकी मुख्य वजह यह है कि वह हमेशा रक्तदान करते हैं। यह मेरा सौभाग्य है कि मां ब्लड सेंटर में मुझे बुलाया गया। जिस कॉन्सेप्ट से मां ब्लड सेंटर खुला है, यह मेरे लिए भी प्रेरणा का श्रोत है।
पटना एम्स की ब्लड बैंक इंचार्ज नेहा सिंह ने कहा कि रिसर्च में यह बात भी सामने आई है कि इससे आप कई बीमारियों से बच सकते हैं। रिसर्च के अनुसार, रक्तदान करने वाले कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से दूर रहते हैं।
कार्यक्रम में ब्लड मैन मुकेश हिसारिया, मां वैष्णो देवी सेवा समिति के अध्यक्ष जगजीवन सिंह बबलू, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, अनंत अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, मनीष बनेटिया, शैलेश महाजन, रजनीकांत पाठक, राजेश बजाज, पंकज लहुरका, मुकेश कांत, किशन बंका, विनय बजाज, अशोक शर्मा, सज्जन चौधरी, सुनील कुमार मौजूद रहे।
#anugamini
No Comments: