पहाड़ का विकास सरकार के सहयोग से ही संभव : अनित थापा

दार्जिलिंग : सोनादा–पचेंग समष्टि सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (GTA) के प्रमुख कार्यपाल Anit Thapa ने अपने संबोधन में तीखे राजनीतिक संदेश दिए। उन्होंने पहाड़ी विकास, राजनीतिक संस्कृति और गोरखालैंड मुद्दे पर भावनात्मक और स्पष्ट विचार रखे।

अनित थापा (Anit Thapa) ने कहा, सड़क आसानी से नहीं बनती। हर सड़क निर्माण से पहले मुझे सरकार को समझाना पड़ता है। वोट के समय नेताओं को याद नहीं किया जाता, लेकिन वोट खत्म होने के बाद सभी को अनित थापा याद आते हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों का विकास सरकार के सहयोग से ही संभव है। मैं सरकार के साथ मिलकर काम करता हूं, लेकिन इसके लिए जनता का सहयोग भी जरूरी है।

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, अब वोट सड़क और भविष्य के लिए दीजिए। मुझे देखकर वोट मत दीजिए। यह वोट सड़क, पानी और बच्चों के भविष्य का है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, अगर फिर से हमें धोखा दिया गया तो यह गलती पूरे पहाड़ को भुगतनी पड़ेगी। अनित थापा ने अपने राजनीतिक जीवन की गलतियों को स्वीकार करते हुए कहा, मैं पहले गलत था, मैंने अपनी भूल मान ली है। अब मैं सही रास्ते पर चल रहा हूं।

उन्होंने नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अब गोरखालैंड के नाम पर जनता को गुमराह मत करो। उन्होंने कहा कि गोरखालैंड संसद का विषय है और केवल भावनात्मक नारों से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा, मैं गोरखालैंड का सपना दिखाकर राजनीति नहीं करता। गोरखालैंड संसद से पास होना चाहिए। अभी संसद में बीजेपी का बहुमत है। अगर बीजेपी गोरखालैंड दे, तो इस बार तीनों विधायक बीजेपी के होंगे।

उन्होंने सुबास घीसिंग को याद करते हुए कहा, घीसिंग जी ने सरकार के साथ मिलकर लंबा शासन किया। वे दूरदर्शी नेता थे। क्षेत्रीय अस्तित्व बचाने के लिए क्षेत्रीय पार्टियों को खुद चुनाव लड़ना चाहिए। जोरबंगला और सुकेपोखरी क्षेत्र के अंतर्गत 3.60 किमी (सोनादा–मुंडाकोठी पैयोंग गांव तक) सड़क और 1.86 किमी (गैरीगांव–गोठखर्क गांव तक) सड़क का निर्माण क्रमशः 167.24 लाख और 86.26 लाख रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। यह जानकारी भागोप्रमो पार्टी के प्रेस सचिव ज्योति कुमार मुखिया ने दी।

#anugamini #sikkim #darjeeling

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics