चेन्नई (एजेन्सी) । भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए जारी अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाजी में संघर्ष करते दिखे। यशस्वी को नेट सत्र में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दो बार बोल्ड कर दिया। इससे साफ है कि यशस्वी अभी लय में नहीं हैं। ऐसे में उन्हें टेस्ट मैच शुरु होने पर ध्यान से बल्लेबाजी करनी होगी। यशस्वी ने अपने करियर के शुरुआती साल में अच्छी बल्लेबाजी की थी जिसके बाद उन्हें रोहित शर्मा के साथ जोड़ीदार के तौर पर शामिल किया गया था।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने शुरुआती नौ टेस्ट मैच में 68.53 की औसत से 1028 रन बनाये हैं। उन्होंने हालांकि इसमें से 700 से ज्यादा रन इंग्लैंड के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज में बनाए। वह तेज गेंदबाजों के अनुकूल हालातों में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर दो टेस्ट मैचों में उम्मीदों के अनुसा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे। ऐसे में अब उन्हें बांग्लादेश के लिए बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों तस्कीन अहमद और नाहिद राणा का सामना करते समय सावधानी रखनी होगी। इन दोनो ने ही इससे पहले पाक दौरे पर अपनी गति, स्विंग और उछाल से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। यशस्वी इस सत्र में प्रथम श्रेणी मैच में भी प्रभावित नहीं कर पाये हैं। दलीप ट्रॉफी मैच में वह आवेश खान और खलील अहमद की गेंद पर भी बड़े स्कोर नहीं बना पाये।
चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले जायसवाल ने बुमराह के खिलाफ काफी अभ्यास किया। वह हालांकि बुमराह के साथ सिमरजीत सिंह, गुरनूर बराड़ और गुरजनप्रीत सिंह जैसे नेट गेंदबाजों के खिलाफ सहज नहीं दिख रहे थे। गेंद कई बार उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर निकली।
अभ्यास सेशन के दौरान वह सहज नहीं दिखे और वह स्विंग तथा उछाल के बीच तालमेल नहीं बिठा पा रहे थे। जायसवाल को इसके बाद अनुभवी विराट कोहली ने कुछ टिप्स दी। इस दौरान विराट उनकी कमियों के बारे में बता रहे थे। कोहली और जायसवाल ने नेट सत्र में लगभग एक घंटे तक बल्लेबाजी की।
#anugamini
No Comments: