सिडनी (एजेन्सी) । ऑस्ट्रेलियाई ऑलरांउड ग्लेन मैक्सवेल का कहना है कि इस साल के अंत में भारत के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी। मैक्सवेल का कहना है कि विराट और स्मिथ काफी अच्छे बल्लेबाज हैं और वह इनके बीच होने वाली टक्कर देखने को लेकर उत्साहित हैं। कोहली और स्मिथ विश्व क्रिकेट में वर्तमान समय के चार सबसे बेहतर बल्लेबाजों में शामिल हैं। ’ मैक्सवेल ने कहा ,‘‘ जिस तरह से ये दोनों स्टार बल्लेबाज स्मिथ और विराट खेलते हैं , मुझे लगता है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के परिणाम भी उससे प्रभावित होंगे।’’
इस ऑलराउंडर ने कहा ,‘‘ ये दोनों या दोनों में से एक काफी रन बनाने वाला है। हमारे दौर के इन दोनों बेहतरीन खिलाड़ियों को आमने-सामने खेलते देखना रोमांचक होगा।’’ कोहली और स्मिथ दोनों ही अपनी-अपनी टीमों के कप्तान रहे हैं। मैदान पर दोनों ही कई बार आमने-सामने भी आये हैं पर पिछले कुछ समय में हालांकि इनके रिश्तों बेहतर हुए हैं।
स्मिथ ने एक बार कहा था कि अपने आक्रामक अंदाज के कारण कोहली आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तरह हैं। उन्होंने कहा था,‘‘मेरा मानना है कि सोच और एक्शन के मामले में विराट आस्ट्रेलियाई हैं। वह जिस तरह से चुनौती का सामना करते हैं और विरोध पर हावी होने का प्रयास करते हैं। उससे वह भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नजर आते हैं।’’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगी। इस सीरीज पर पिछले एक दशक से भारत का ही कब्जा रहा है। ऐसे में जहां भारतीय टीम इस बार भी जीत का सिलसिला बनाये रखना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अपनी धरती पर जीत दर्ज करने में कसर नहीं रखेगी।
#anugamini
No Comments: