गो फेस्ट 2025 का तीसरा संस्करण संपन्न

ट्रेल रनिंग में मनोज बिश्वकर्मा रहे प्रथम

सोरेंग : सोरेंग जिले के च्‍याखुंग में आयोजित गो फेस्ट 2025 का तीसरा संस्करण आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। दो दिवसीय इस उत्सव का आयोजन गो च्यांखुंग द्वारा सुरु आउटडोर फेस्ट और द क्रैश पैड के सहयोग से किया गया, जबकि सिक्किम सरकार के संस्कृति विभाग का भी इसमें विशेष सहयोग रहा।

सोरेंग-च्यांखुंग के विधायक आदित्य गोले ने उत्सव स्थल का दौरा किया और प्रतिभागियों व आयोजकों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस महोत्सव में साहसिक खेलों, योग, स्वास्थ्य और आउटडोर गतिविधियों का विशेष संयोजन देखने को मिला। इसमें क्षेत्र के साथ-साथ बाहर से भी बड़ी संख्या में खिलाड़ी, साहसिक खेल प्रेमी और प्रकृति प्रेमियों ने भाग लिया।

ट्रेल रनिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्कृति विभाग के मुख्य अभियंता रिम्प दोर्जी लेप्चा ने किया। एमटीबी क्रॉस कंट्री (एक्ससी) प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्कृति विभाग की अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुश्री सांगे डिकी भूटिया ने किया। इस दिन की प्रमुख गतिविधियो में नेचर वॉक, योग सत्र आदि थे।

आयोजित प्रतियोगिताओ में ट्रेल रनिंग, एमटीबी-क्रॉस कंट्री (एक्ससी), हिल बॉम्बिंग रेस आदि शामिल थे। गतिविधि सत्र में स्लैकलाइनिंग, जंप रोप, बोल्डरिंग आदि शामिल रहे। जंप रोप में सुश्री किमिला तोपदेन भूटिया, लॉन्गबोर्डिंग में मंडी मंकी, बोल्डरिंग में द क्रैश पैड, स्लैकलाइनिंग  में स्लैकिस्तान, योग में सुश्री आराधना गुरुंग, पैराग्लाइडिंग में अर्जुन गुरुंग आदि रहे।

प्रतियोगिता परिणाम के ट्रेल रनिंग (10 किमी) वर्ग में कुल 45 प्रतिभागी ने भाग लिया। इसके पुरुष वर्ग में प्रथम मनोज बिश्वकर्मा (देंताम), द्वितीय मोहित सुब्बा (दार्जिलिंग), तृतीय स्थान पर गंगा हांग सुब्बा (उत्तरै) रहे। महिला वर्ग में चंद्रकला शर्मा (गंगटोक), बिनिता कामी (सिंगताम) द्वितीय, समजना सुब्बा (दार्जिलिंग) तृतीय स्थान पर रहीं। एमटीबी एक्ससी के 4.5 किमी वर्ग में कुल 23 प्रतिभागी शामिल हुए। इसमें छह मास्टर्स और 17 एलीट में थे।

मास्टर्स वर्ग के विजेताओं में प्रथम लक्ष्मण मल्ला (नेपाल), द्वितीय बसंत थारू (नेपाल) और तृतीय स्थान पर इसाक राई (कालिम्पोंग) रहे। एलीट वर्ग में प्रथम खुशिमान घर्ती (नेपाल), द्वितीय दीपसागर योंजन तमांग (नेपाल) और तृतीय स्थान पर शिवेन (हिमाचल प्रदेश) रहे। मेरिडा कंपनी द्वारा शीर्ष पांच राइडर्स, सबसे कम उम्र के राइडर, सर्वश्रेष्ठ स्थानीय राइडर और सबसे होनहार राइडर को उपहार हैम्पर प्रदान किए गए। लॉन्गबोर्डिंग प्रतियोगिता में प्रथम गुरु ग्रैविटी (चंडीगढ़), द्वितीय आशीष (गुवाहाटी) और तृतीय स्थान पर आकर्षित (चंडीगढ़) रहे।

प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आयोजकों द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। गो फेस्ट 2025 ने क्षेत्र में साहसिक पर्यटन, स्वास्थ्य जागरुकता और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics