सिंगलिंग स्पोर्टिंग क्लब सेमीफाइनल में

सोरेंग : तीसरे मिनिस्टर गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सिंगलिंग स्पोर्टिंग क्लब ने डीकेकेएस को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। खेल का निर्णायक गोल सिंगलिंग के नारायण छेत्री (44वें मिनट) ने किया।

बुधवार को सिंगलिंग स्पोर्टिंग क्लब का सामना केएफसी सिलीगुड़ी और जयसवाल ब्रदर्स रंगपो के बीच खेले जाने वाले क्वार्टरफाइनल के विजेता से होगा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को रेड पांडा एफसी और जोर्जन एफसी कालिंपोंग के बीच खेला जाएगा। आज के मुकाबले में उत्कृष्ट खिलाड़ी का पुरस्कार सिंगलिंग स्पोर्टिंग क्लब के नारायण छेत्री को प्रदान किया गया। उन्हें मुख्य अतिथि की ओर से सम्मानित किया गया।

टूर्नामेंट के तृतीय संस्करण के तीसरे दिन की कार्यक्रम दरमदिन खेलकूद संघ (डीकेकेएस) के तत्वावधान में सोमबारे स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी एवं सरकारी ठेकेदार संजय चाण्डक मुख्य अतिथि थे। साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सलाहकार एसबी सुब्बा, आबकारी विभाग के ओएसडी रेमन थापा, सत्तारूढ़ पार्टी के सोरेंग जिला समन्वयक गोपाल गुरुंग, सोरेंग-च्याखूंग समष्टि के सीएलसी अध्यक्ष भानु सुब्बा, सोरेंग जिला के युवा प्रभारी सुकराज सुब्बा, सोरेंग-च्याखूंग समष्टि के युवा संयोजक दावा तामंग, दरमदिन खेलकूद संघ के अध्यक्ष लाखहांग सुब्बा सहित सरकारी अधिकारी, संघ-संस्था, नागरिक समाज के प्रतिनिधि और खेलप्रेमी दर्शकों की भीड़ मौजूद थी।

इस प्रतिष्ठित मिनिस्टर गोल्ड कप टूर्नामेंट में सिक्किम और बाहरी आठ प्रमुख क्लबों ने भाग लिया। टूर्नामेंट से सिक्किम आक्रमण, सिक्किम ड्रैगन एफसी सिक्किम और डीकेकेएस बाहर हो चुके हैं। भाग लेने वाले क्लबों में सिक्किम आक्रमण, रेड पांडा एफसी नाम्ची, जोर्जन एफसी कालिंपोंग, सिंगलिंग स्पोर्टिंग क्लब, डीकेकेएस सोमबारे, केएफसी सिलीगुड़ी, जयसवाल ब्रदर्स रंगपो, सिक्किम ड्रैगन एफसी सिक्किम शामिल हैं। विजेता टीम को 5 लाख 1 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 3 लाख 1 हजार रुपये पुरस्कार राशि के साथ आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट का समापन 20 अक्टूबर को होगा।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics