गंगटोक : विगत 4 से 11 जनवरी तक चेन्नई में आयोजित हुई 75वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में सिक्किम की सीनियर पुरुष एवं महिला टीमों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। गौरतलब है कि यह चैंपियनशिप राज्य बास्केटबॉल के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर थी, क्योंकि यह सीनियर नेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में सिक्किमी टीमों की पहली भागीदारी थी।
सिक्किम बास्केटबॉल एसोसिएशन ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए सिक्किमी टीमों के सभी खिलाडि़यों, कोचों और सपोर्ट स्टाफ को बधाई दी है। साथ ही, एसोसिएशन ने सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और बीएएस के मुख्य संरक्षक सह सिमफेड अध्यक्ष तेनजिंग दोरजी भूटिया के प्रति भी उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है।
एसोसिएशन की ओर से बताया गया है कि उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिक्किम की सीनियर महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैच जीते, जबकि पुरुष टीम ने भी अपना पहला गेम जीता और राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यवान अनुभव प्राप्त किया। प्रतियोगिता में महिला टीम ने बिहार, झारखंड और उत्तराखंड की टीमों को पराजित कर तीन मैच जीते। वहीं, पुरुष टीम ने अंडमान एवं निकोबार टीम को पराजित किया।
एसोसिएशन के महासचिव जिगमेला वाजिलिंगपा ने कहा, यह उपलब्धि सिक्किम में बास्केटबॉल के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है और मुख्यमंत्री और हमारे सम्मानित मुख्य संरक्षक के निरंतर मार्गदर्शन और समर्थन के बिना यह संभव नहीं होता। राज्य में खेलों के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने हमारे एथलीटों को राष्ट्रीय मंच पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रेरित और सशक्त बनाया है।
#anugamini #sikkim
No Comments: