पाकिम : पाकिम स्पोर्टिंग क्लब द्वारा डीएसी, पाकिम के सहयोग से आयोजित 79वां स्वतंत्रता दिवस ओपन नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 आज अपने नौवें दिन में प्रवेश कर गया। यह आयोजन सिक्किम राज्य के राज्यत्व के 50 वर्षों को समर्पित है और इसका उद्देश्य नशा मुक्त सिक्किम का संदेश प्रसारित करना है।
आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पाकिम जिला की जिला अध्यक्ष श्रीमती लाडेन ल्हामू भूटिया रहीं। विशिष्ट अतिथियों के रूप में पाकिम याक्तेन ग्राम पंचायत इकाई की अध्यक्ष सरिता भुसाल, उपाध्यक्ष रमेश गुरुंग, पंचायत सदस्य राकेश बस्नेत, सरिता छेत्री एवं यांकीला काजी, पाचे सामसिंग ग्राम पंचायत इकाई के अध्यक्ष हर्क बहादुर गुरुंग, उपाध्यक्ष धन माया तिवारी, पंचायत सदस्य कल्पना गुरुंग, रोसीला गुरुंग और शांति माया गुरुंग, सिक्किम राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती जूनु छेत्री, समाजसेवी पवन गुरुंग और मेफेयर रिज़ॉर्ट एंड कैसीनो की उपाध्यक्ष बिनीता शंकर उपस्थित रहे।
ओपन नॉकआउट श्रेणी में आज शेडा कॉलेज और हेटौडा एफए (नेपाल) के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें शेडा कॉलेज ने 3-2 से विजय प्राप्त की। मुकुंद न्यौरे को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त, जिला स्तरीय इंटर स्कूल अंडर-14 बालक फुटबॉल टूर्नामेंट के दो क्वार्टर फाइनल मैच भी आज खेले गए। पहले मैच में सेंट जेवियर्स (बी) ने आहो किशन सेकेंडरी स्कूल को 4-0 से हराया। दूसरे मैच में पाकिम जूनियर हाई स्कूल ने दिक्लिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल को कड़े मुकाबले में 5-4 से हराया। दिन का आयोजन विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भी समृद्ध रहा। बहाई स्कूल द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, वहीं सेंट जेवियर्स स्कूल के विद्यार्थियों ने बैंड प्रदर्शन एवं एनसीसी का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह टूर्नामेंट पाकिम जिला के खेल एवं युवा कार्य विभाग और डीएसी पाकिम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
#anugamini #sikkim
No Comments: