मंगन : सिक्किम राज्य स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्य के सभी विभाग इसे भव्य समारोह पूर्वक मनाने की तैयारियों में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में समारोह के संदेश को प्रसारित करने और जमीनी स्तर पर खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सिक्किम सरकार का खेल व युवा मामलों का विभाग 14 से 16 वर्ष की आयु के स्कूली बच्चों के लिए छह विभिन्न खेल विधाओं में जिला से राज्य स्तर तक सेलेक्शन ट्रायल आयोजित कर रहा है।
मंगन जिले के लिए इसी महीने की 22 तारीख से शुरु हुआ यह सेलेक्शन ट्रायल 30 मार्च को समाप्त हुआ। जिला खेल व युवा मामलों की संयुक्त निदेशक जनीम लेप्चा के साथ विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में आयोजित किए गए इस ट्रायल में वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, मुक्केबाजी, बैडमिंटन, पारंपरिक तीरंदाजी और ताइक्वांडो जैसे छह खेल विधाओं को शामिल किया गया।
ट्रायल के दौरान जिला स्तरीय बालक-बालिकाओं के वॉलीबॉल चयन ट्रायल के साथ टिंगचिम सेकेंडरी स्कूल और मांगशिला सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बीच मैत्रीपूर्ण मैच भी खेला गया।
इसी प्रकार, मांगशिला में जिला स्तरीय बॉक्सिंग ताइक्वांडो चयन ट्रायलों में भी प्रतिभागी विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति देखी गई। वहीं जिला स्तरीय टेबल टेनिस बालक एवं बालिका चयन तथा जिला स्तरीय बैडमिंटन बालक एवं बालिका चयन ट्रायल भी सफलतापूर्वक आयोजित किए गए।
#anugamini #sikkim
No Comments: