sidebar advertisement

सचिन तेंदुलकर ने पीएम Modi को दी नमो वाली जर्सी, खींचा सबका ध्यान

वाराणसी, 23 सितम्बर (एजेन्सी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। पीएम मोदी और सीएम योगी ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों और मेहमानों का धन्यवाद किया। इसी बीच एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली जिसने सबका ध्यान खींचा। मंच पर कार्यक्रम के दौरान सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को नमो नाम वाली टीम इंडिया की जर्सी भेंट की।

बता दें कि कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर और बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत कई बड़ी हस्तियां पहुंची।

शिलान्यास से पहले सीएम योगी ने अपना संबोधन दिया फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल के पहले और यूपी के तीसरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का बटन दबाकर शिलान्यास किया। इसके बाद वीडियो के जरिए स्टेडियम के बारे में बताया गया। इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भगवान शिव और काशी की झलक दिखेगी। स्टेडियम का आकार अर्ध चंद्राकार होगा, जिसमें लगी फ्लड लाइट्स त्रिशूल के आकार की होंगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टेडियम भगवान की थीम पर बनेगा। खेल को लेकर समाज की सोच बदली है। आज जो खेलेगा वही खिलेगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics