पाकिम : पाकिम जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित अंडर-16 बॉयज फुटबॉल लीग 2025 के तहत आज सेंट जेवियर्स स्कूल मैदान, पाकिम में तीसरा और चौथा मुकाबला खेला गया। यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों को प्रतिभा प्रदर्शित करने, मैच अनुभव प्राप्त करने और उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए टीम भावना व आत्मविश्वास विकसित करने का अवसर प्रदान कर रहा है।
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के सचिव एवं प्रधान मुख्य अभियंता चेतराज मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दिन के तीसरे मैच में माझीटार स्पोर्टिंग क्लब (एमएससी) और रेनॉक-रंगेली स्पोर्ट्स एसोसिएशन (आरआरएसए) आमने-सामने हुए। इस रोमांचक भिड़ंत में आरआरएसए ने 2-0 से जीत दर्ज की। टीम के खिलाड़ी मास्टर शुभम गुरुंग को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
चौथे मैच में पाकिम यूनाइटेड स्पोर्टिंग क्लब और रेनॉक स्पोर्टिंग क्लब के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, जो 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इस मैच में आरएससी के मास्टर नहल ताम्सिना को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। लीग के आगामी मैचों का सिलसिला 30 सितम्बर को होने वाले फाइनल तक जारी रहेगा, जो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के खेल कौशल और प्रतिस्पर्धी भावना को मंच प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में आहो शांति सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री इसाक लेप्चा, पाकिम बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष कुशल गुरुंग, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति तथा पाकिम जिला फुटबॉल संघ के सदस्य भी मौजूद रहे।
#anugamini #sikkim
No Comments: