चेन्नई (एजेन्सी) । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ यहां के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले अभ्यास सत्र में शामिल हुए। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 27 सितंबर को कानपुर में खेला जाएगा। रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह फुटबॉल खेलते हुए नजर आए। इस दौरान उनके साथ आर अश्विन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी थे। ऋषभ 2022 में हुए कार हादसे के बाद इस सीरीज से पहली बार टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
इस सीरीज में तेज गेंदबाज आकाश दीप और यश दयाल को पहली बार शामिल किया गया है। बांग्लादेश की टीम भी अभी अच्छी लय में है। उसने हाल ही में पाकिस्तान को 2-0 से हराया है। ऐसे में ये सीरीज रोमांचक होना तय है। भारतीय टीम अभी 68.52 अंक प्रतिशत के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक तालिका में शीर्ष पर है। भारतीय टीम को बांग्लादेश के बाद दो टेस्ट के बाद न्यूजीलैंड के साथ तीन टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच टेस्ट खेलने हैं। ये सीरीज डब्ल्यूटीसी का हिस्सा है।
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
#anugamini
No Comments: