बेंगलुरु । IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार 5वीं जीत दर्ज कर ली है। अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हराया। इस हार के साथ ही दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। दिल्ली और आरसीबी दोनों के 13 मैच में 12 पॉइंट हैं। हालांकि दिल्ली का नेट रन रेट माइनस में है और इसी वजह से उसके आगे जाने की संभावना काफी कम है। चेन्नई की जीत के बाद आरसीबी के लिए भी आगे जाना मुश्किल हो गया है। पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 187 रन बनाए। दिल्ली की टीम आखिरी ओवर में 140 रनों पर ऑलआउट हो गई।
रजत पाटीदार ने 32 गेंद में तीन छक्कों और तीन चौकों से 52 रन की पारी खेली। उन्होंने विल जैक्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी भी की। जैक्स के बल्ले से 29 गेंद में 41 रन निकले। कैमरन ग्रीन ने अंत में 24 गेंद में नाबाद 32 रन बनाए। दिल्ली की ओर से रसिख सलाम और खलील अहमद ने दो-दो विकेट चटकाए। ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट चटकाया।
दिल्ली के कार्यवाहक कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने चौथे ओवर में 36 रन के स्कोर तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों कप्तान फाफ डु प्लेसी और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए। 27 रन बनाने वाले कोहली ने ईशांत शर्मा पर दो छक्के जड़े लेकिन इस तेज गेंदबाज की गेंद पर विकेटकीपर अभिषेक पोरेल को कैच दे बैठे। पाटीदार ने आते ही मुकेश पर तीन चौके मारे जबकि अक्षर का स्वागत छक्के के साथ किया। आरसीबी ने पावरप्ले में दो विकेट पर 61 रन बनाए।
RCB के रनों का शतक 10वें ओवर में पूरा हुआ। इस दौरान दिल्ली के फील्डर्स ने पाटीदार और जैक्स को 4 कैच गिराए पाटीदार ने खलील की गेंद पर एक रन के साथ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में रसिख सलाम की गेंद पर अक्षर को कैच दे बैठे। जैक्स भी इसके बाद कुलदीप की गेंद पर अक्षर को कैच थमा गए। कैमरुन ग्रीन ने अंत में पारी को संभाला लेकिन इसके बावजूद आरसीबी की टीम अंतिम 10 ओवर में सात विकेट पर 77 रन ही बना सकी। दिनेश कार्तिक का खाता भी नहीं खुला।
आरसीबी के 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने ने चौथे ओवर में ही 30 रन पर चार विकेट खो दिए थे। इसके बाद कार्यवाहक कप्तान अक्षर पटेल के अर्धशतक और शाई होप (29) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 56 रन की साझेदारी के बावजूद 19.1 ओवर में 140 रन पर सिमट गई। अक्षर ने 39 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन रनों की पारी खेली। दिल्ली को इस मैच में नियमित कप्तान ऋषभ पंत की कमी खेली जिन्हें एक मैच के लिए निलंबित किया गया है। आरसीबी की ओर से यश दयाल ने 20 रन देकर तीन जबकि लॉकी फर्ग्युसन ने 23 रन देकर दो विकेट चटकाए। कैमरुन ग्रीन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: