मुल्लांपुर (ईएमएस)। दिल्ली के 24 साल बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए शानदार शतक बनाया। उन्होंने मुल्लानपुर स्टेडियम में 42 गेंदों में 103 रन बनाए। इस पारी के बाद टीम की सह-मालिक प्रीति जिंटा खुशी से झूम उठीं। प्रियांश आर्या की इस ऐतिहासिक पारी ने सबका दिल जीत लिया। उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। प्रियांश आर्या IPL इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों में शतक पूरा किया।
I.C.Y.M.I
𝗣𝗼𝘄𝗲𝗿
. 𝗣𝗿𝗲𝗰𝗶𝘀𝗶𝗼𝗻
. 𝗣𝗮𝗻𝗮𝗰𝗵𝗲
.
Priyansh Arya graced the home crowd with his effortless fireworks
Updates
https://t.co/HzhV1Vtl1S #TATAIPL | #PBKSvCSK pic.twitter.com/7JBcdhok58
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
प्रियांश आर्या ने अपनी बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और नौ छक्के लगाए। युसूफ पठान ने 2010 में 37 गेंदों में शतक बनाया था, जो अभी भी सबसे तेज है। प्रियांश आर्या ने जैसे ही छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया, कैमरा पंजाब किंग्स के खेमे की ओर गया। प्रीति जिंटा खुशी से उछलते हुए खड़ी हुईं और तालियां बजाने लगीं। स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस उनकी खुशी में शामिल थे।
प्रियांश आर्या पहली बार दिल्ली प्रीमियर लीग में मशहूर हुए थे। उन्होंने एक ओवर में छह छक्के लगाए और 120 रन बनाए थे। उनके प्रदर्शन को देखते हुए PBKS ने उन्हें 3.8 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। आईपीएल से पहले, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 2024-25 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
2001 में जन्मे आर्या अब IPL में शतक बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं। इस क्लब में मनीष पांडे, देवदत्त पडिक्कल और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन गए हैं। आईपीएल इतिहास में सिर्फ क्रिस गेल, यूसुफ पठान और डेविड मिलर के नाम ही प्रियांश से तेज शतक मारे हैं।
#anugamini
No Comments: