नामची : राज्य स्तरीय अंतर-विधानसभा फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला जोरथांग फुटबॉल स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला पोकलोक-कामरांग विधानसभा क्षेत्र और जंगू विधानसभा क्षेत्र की टीमों के बीच हुआ। मैच के मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा शहरी विकास विभाग के मंत्री भोज राज राई रहे। उनके साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की सलाहकार श्रीमती बीना राई तथा नामची नगर परिषद के अध्यक्ष गणेश राई भी उपस्थित थे।
रोमांचक मुकाबले के बाद पोकलोक-कामरांग विधानसभा (नामची जिला) की टीम ने जंगू विधानसभा (मंगन जिला) को पूरे समय के खेल में 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम के खिलाड़ीअभिषेक गुरुंग को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान खेल एवं युवा कार्य विभाग द्वारा मुख्य अतिथि सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को उनकी उपस्थिति, समय और निरंतर सहयोग के प्रति आभार स्वरूप स्मृति चिह्न भेंट किए गए। यह टूर्नामेंट सिक्किम सरकार के खेल एवं युवा कार्य विभाग द्वारा माघे संक्रांति मेला 2026 की आयोजन समिति के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
प्रतियोगिता का संचालन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा निर्धारित नियमों, विनियमों और दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक (सालघारी-जूम) के ओएसडी राजू रोशन प्रधान, अतिरिक्त निदेशक (खेल एवं युवा कार्य) श्रीमती ताशी ओंग्मू भूटिया, संयुक्त निदेशक कर्मा सी भूटिया, उप निदेशक (खेल एवं युवा कार्य) बसंत प्रधान, वरिष्ठ खाद्य निरीक्षक (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति) आरपी छेत्री सहित खेल एवं युवा कार्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
#anugamini #sikkim
No Comments: