sidebar advertisement

विराट से सीखें पाक क्रिकेटर : युनूस खान

लाहौर (एजेन्सी) । पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर युनूस खान ने अपने ही देश के क्रिकेटरों को खराब प्रदर्शन के लिए फटकार लगायी है। यूनुस ने कहा कि पाक क्रिकेटर बोलते ज्यादा है पर प्रदर्शन कम करते हैं। वहीं विराट कोहली अपने खेल से जवाब देते हैं। उन्हें ये बात विराट से सीखनी चाहिये। अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम सहित कई क्रिकेटरों का प्रदर्शन लगातार खराब रहा है। इसी कारण टीम को बांग्लादेश से सीरीज में क्लीन स्वीप का शिकार होना पड़ा है। यूनुस ने कहा, अगर बाबर और अन्य खिलाड़ी मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करें तो परिणाम स्वयं बेहतर रहेंगे पर हमारे खिलाड़ी खेलते कम हैं पर बोलते ज्यादा हैं।

युनूस ने आगे कहा, बाबर से मैं यही कहूंगा कि उन्हें अपने क्रिकेट पर सच में ध्यान देना चाहिए। उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए। बाबर आज़म को कप्तान इसलिए बनाया गया क्योंकि वह उस समय सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे। मैं उस समय वहां मौजूद था जब यह निर्णय लिया गया था। अभी कप्तान बदलने पर कोई बात नहीं हुई है।

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कप्तानी पर फैसला करने की जिम्मेदारीकोच और चयनकर्ताओं पर ही छोड़ दी है। 2023 एकदिवसीय विश्व कप के बाद बाबर को सीमित ओवरों की कप्तानी से हटा दिया गया था पर टी20 विश्वकप से पहले उन्हें एक बार फिर कप्तानी दे दी गयी। दोनो बार ही वह बल्लेबाजी में विफल रहे।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics