sidebar advertisement

Novak Djokovic और कोको गॉ क्वार्टर फाइनल में

न्यूयॉर्क, 04 सितम्बर (एजेन्सी)। पिछले दो दशक से अधिक समय में सेरेना विलियम्स के बाद Coco Gauff लगातार दूसरी बार US Open क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली अपने देश की सबसे युवा खिलाड़ी बन गई जबकि पुरूष वर्ग में Novak Djokovic ने भी अंतिम आठ में जगह बनाई।

उन्नीस वर्ष की गॉ ने पूर्व आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन 33 वर्ष की कैरोलिन वोज्नियाकी को 6-3, 3-6, 6-1 से हराया।

अब उनका सामना गत चैम्पियन इगा स्वियातेक या 20वीं वरीयता प्राप्त येलेना ओस्टापेंको से होगा। दोनों के बीच मुकाबला होना है।

वहीं 23 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच ने क्वालीफायर बोरना गोजो को 6-2, 7-5, 6-4 से मात दी। अब उनका सामना अमेरिका के नौवीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज से होगा जिन्होंने स्विट्जरलैंड के क्वालीफायर डोमिनिक स्टिकर को 7-6, 6-4, 6-4 से हराया।

यह जोकोविच का अमेरिकी ओपन में 13वां और फ्रिट्ज का पहला क्वार्टर फाइनल होगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics