 
                    गंगटोक । राज्य में पहली बार नेचुरल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय कुछ युवाओं की हाल ही में बनी संस्था बॉडी बिल्डर यूथ्स ऑफ सिक्किम (एसोसिएशन) ने राज्य के स्थापित मीडिया हाउस के सहयोग से इस चैंपियनशिप का आयोजन किया है।
एसोसिएशन के सदस्यों ने आज राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी चैंपियनशिप की जानकारी दी। एसोसिएशन के सदस्य सुनील गुरुंग के अनुसार, पहली माउंट काबरू ओपन मेन्स बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 6 अक्टूबर को गंगटोक के मनन सेंटर के मिनी हॉल में किया जाएगा।
गौरतलब है कि राज्य में विभिन्न संघों द्वारा विभिन्न बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है, लेकिन अब तक किसी भी प्राकृतिक चैंपियनशिप का आयोजन नहीं किया गया है, यानी किसी भी प्रकार के स्टेरॉयड या प्रतिबंधित दवाओं के उपयोग के बिना। आयोजकों का दावा है कि आगामी चैंपियनशिप न केवल सिक्किम में बल्कि पूरे हिमालय क्षेत्र में पहली प्राकृतिक बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप होगी। चैंपियनशिप दो वर्गों में आयोजित की जाएगी। जैसा कि सुनील गुरुंग ने बताया, चैंपियनशिप ओपन होगी, यानी सिक्किम के बाहर के खिलाड़ी भी भाग ले सकेंगे।
सुनील गुरुंग ने कहा कि आगामी चैंपियनशिप का आयोजन प्राकृतिक बॉडी बिल्डिंग के बारे में जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है क्योंकि बॉडी बिल्डरों द्वारा स्टेरॉयड और अन्य निवारक दवाओं का उपयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रतियोगिता के विजेताओं का चैंपियनशिप के बाद परीक्षण किया जाएगा और यदि वे परीक्षण में फेल रहते हैं, तो खिलाड़ी का खिताब वापस ले लिया जाएगा और खिलाड़ी को एक निश्चित अवधि के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इसके अलावा सुनील गुरुंग ने आगे बताया कि इस चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए एसोसिएशन द्वारा प्रायोजित किया जाएगा।
#anugamini #sikkim
 
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
         
         
         
        
No Comments: