गंगटोक : इंडियन स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फेडरेशन के तत्वावधान में सिक्किम स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 35वीं राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और इनक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2025 का आज स्थानीय पालजोर स्टेडियम में शुभारंभ हुआ। इसके उद्घाटन सत्र में राज्य के खेल व युवा मामलों के मंत्री राजू बस्नेत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री बस्नेत ने सिक्किम द्वारा एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेल आयोजन की मेजबानी करने पर प्रसन्नता व्यक्त की और युवाओं में एकता, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने में खेलों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने इंडियन स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फेडरेशन और सिक्किम स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन की अनुशासन को बढ़ावा देने और जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के उनके निरंतर प्रयासों के लिए सराहना की।
वहीं, आईएसएलएफ के तकनीकी निदेशक मनोज कुमार सिंह ने भारत में स्ट्रेंथ लिफ्टिंग के विकास और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर और अधिक सफलता प्राप्त करने के लिए फेडरेशन की प्रतिबद्धता जतायी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में 14 राज्यों के 430 से अधिक एथलीटों की भागीदारी इसकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है। उन्होंने तकनीकी सटीकता और निष्पक्ष खेल के महत्व पर जोर देते हुए प्रतिभागियों को खेल भावना को बनाए रखते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उनके साथ, फेडरेशन महासचिव बाबुल विकास पत्रनबीस ने भी चैंपियनशिप के कुशल आयोजन के लिए सिक्किम स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए इस खेल को नए क्षेत्रों में विस्तारित करने और पुरुष-महिला एथलीटों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के फेडरेशन के प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय चैंपियनशिप उभरती प्रतिभाओं की पहचान करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करती है जो आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं।
वहीं, प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल राज राई ने बताया कि राज्य के स्वर्ण जयंती समारोह के साथ इस वर्ष की चैंपियनशिप न केवल शारीरिक सहनशक्ति का बल्कि मानसिक लचीलेपन का भी प्रदर्शन है। उन्होंने सिक्किम में राष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी पर गर्व व्यक्त किया और युवाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि चैंपियनशिप में सिक्किम, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, जम्मू व कश्मीर, झारखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित 14 राज्यों के 430 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिताओं में विभिन्न भार वर्गों में इनक्लाइन बेंच प्रेस, टू-हैंड बाइसेप कर्ल और हैक लिफ्ट शामिल हैं।
आज इसके उद्घाटन अवसर पर इंडियन स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फेडरेशन के प्रतिनिधियों द्वारा सिक्किम स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष एलन टार्गेन और सिक्किम के आयरन मैन के रूप में प्रसिद्ध पेमा दोरजी भूटिया को खेल में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
उद्घाटन सत्र में समाज कल्याण सह महिला व बाल विकास मंत्री सामदुप लेप्चा, राज्य सूचना आयुक्त सह सिक्किम ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष कुबेर भंडारी, खेल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रिनजिंग वांग्याल चोपेल, सिमफेड सलाहकार आनंद लामा, खेल व युवा मामलों के सलाहकार बिक्रम प्रधान, सचिव यांगचेन तमांग, विभाग के अतिरिक्त निदेशक आर बी बिश्वकर्मा, सीएम की ओएसडी सोनम चोडेन भूटिया एवं कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: