गंगटोक । 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलवाने की याद में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मनाये जाने वाले नेशनल जेवलिन डे का आज स्थानीय रेसिथांग खेल गांव स्टेडियम में आयोजन किया गया।
सिक्किम एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में सन फार्मा के प्रबंधक वासिफ अली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्टार्स ऑफ होप के अध्यक्ष बिकाश थापा, सिक्किम एथलेटिक्स एसोसिएशन और जिला एसोसिएशनों के अधिकारियों और सदस्यों के साथ-साथ गंगटोक जिले के विभिन्न स्कूलों के पूर्व एथलीट और छात्र भी शामिल हुए।
इस अवसर पर सिक्किम एथलेटिक एसोसिएशन ने राज्य में एथलेटिक्स के क्षेत्र में निरंतर समर्थन हेतु वासिफ अली और बिकाश थापा की सराहना की। एसएए महासचिव राजीव रोका ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य देश के युवाओं को प्रेरित कर नीरज चोपड़ा जैसे और अधिक एथलीटों को तैयार करना है, जिससे कि वे खेल की दुनिया में भारत को और अधिक गौरव दिला सकें।
यह कार्यक्रम सिक्किम के सभी जिलों के प्रतिभागियों के साथ एक अंतर-जिला प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया गया था। इसमें अलग-अलग वर्गों में अंडर 14 और अंडर 18 लडक़े एवं लड़कियों के अलावा ओपन पुरुष एवं महिला और वेटरन (45 वर्ष और उससे अधिक) पुरुष और महिला टीमें शामिल रहीं। सभी वर्गों में प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपने भाला-फेंक कौशल का प्रदर्शन किया। इसमें सभी वर्गों के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के बाद सिक्किम एथलेटिक एसोसिएशन के सदस्यों और एथलीटों द्वारा पौधारोपण अभियान भी चलाया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: