sidebar advertisement

माझीटार इलेवन ने थंडरबोल्ट नॉर्थ एफसी को हराया

सोरेंग । स्वतंत्रता दिवस समारोहों के तहत यहां खेले जा रहे आमंत्रण ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत आज चौथे दिन के मैच में माझीटार इलेवन ने थंडरबोल्ट नॉर्थ एफसी को 3 के मुकाबले 4 गोल से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। खेल शुरू होने के 13वें मिनट में माझीटार के स्टार खिलाड़ी हैरिसन जूनियर (10) ने आकर्षक गोल किया। इसके ठीक चार मिनट बाद थंडरबोल्ट नॉर्थ की ओर से संजोक महार्जन (14) ने गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया।

मैच के दूसरे हाफ में माझीटार ने शानदार खेल दिखाया और टीम के खिलाडि़यों स्टीफन (7), करण राई (9) और बिशन गुरुंग (16) ने एक के बाद एक शानदार तीन गोल दाग कर स्कोर 4-1 कर दिया। लेकिन खेल के अंतिम क्षण में थंडरबोल्ट नॉर्थ ने जोरदार वापसी की और लगातार दो गोल करके खेल को रोमांचक बना दिया। 74वें मिनट में आकाश राई (9) और पाल्देन तमांग (5) तथा 78वें मिनट में भी पाल्देन तमांग (5) ने आकर्षक गोल कर खेल को रोमांचक स्थिति में ला दिया। इस मैच में माझीटार इलेवन के स्टार खिलाड़ी बिशन गुरुंग मैन ऑफ द मैच चुना गया। आयोजन समिति की ओर से उन्हें नकद पांच रुपये दिये गये।

इसी प्रकार जिला स्तरीय अंतर विभागीय फुटबॉल मैच के पहले मैच में भू-राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग ने पीएचई विभाग को 2-1 गोल से पराजित किया। विजेता टीम के लिए वोंगचू लेप्चा (9) और रिंगचेन भूटिया (17) ने एक-एक गोल किया। वहीं, जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से एकमात्र गोल सुमन प्रधान (14) ने किया। वहीं, प्रतियोगिता का दूसरा मैच पर्यटन विभाग और परिवहन विभाग के बीच हुआ, जिसमें परिवहन विभाग ने पर्यटन विभाग को 3-0 पराजित किया। मैच का पहला हाफ जहां गोलरहित रहा, वहीं दूसरे हाफ में परिवहन विभाग लगातार तीन गोल करने में सफल रहा, जिसमें नरेश कामी (6), सावन राई (10) और एरन राई (7) ने एक-एक गोल किये।

आज संपन्न हुए चौथे दिन के कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के प्रधान मुख्य अभियंता एवं सचिव एबी सुब्बा मुख्य अतिथि थे। उनके साथ जिला शिक्षा विभाग के आला अधिकारी, समारोह समिति के अध्यक्ष व जिला शासक धीरज सुबेदी, समारोह समिति के उपाध्यक्ष व अतिरिक्‍त जिलाधिकारी डीआर बिष्ट एवं अन्य पदाधिकारी, समारोह समिति के महासचिव दिलीप शर्मा भी उपस्थित थे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics