राजकोट । भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए राजकोट वनडे में केएल राहुल ने एक ऐसी पारी खेली, जिसने न सिर्फ टीम इंडिया को मुश्किल हालात से बाहर निकाला, बल्कि दिग्गजों और प्रशंसकों को भी उनका मुरीद बना दिया। 112 रन की नाबाद पारी के साथ राहुल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह मौजूदा भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद ‘क्राइसिस मैन’ हैं।
मैच के बाद पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने केएल राहुल की जमकर तारीफ की। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में गावस्कर ने राहुल की तुलना भारत के पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ से की। गावस्कर ने कहा, वह हमेशा से एक क्लास एक्ट रहे हैं। उनके पास तकनीक है, धैर्य है और शॉट्स की पूरी रेंज है। जब भी टीम मुश्किल में होती है, राहुल पर भरोसा किया जा सकता है। ठीक वैसे ही जैसे एक समय राहुल द्रविड़ पर किया जाता था।
दरअसल, इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नाम सस्ते में आउट हो गए थे और भारत 118 रन पर चार विकेट गंवा चुका था। ऐसे में नंबर-पांच पर उतरे राहुल ने पारी को संभाला, हालात को पढ़ा और फिर सही समय पर गियर बदला। उनकी मौजूदगी ने भारत को 280 के पार पहुंचाया, जो एक समय असंभव लग रहा था।
राजकोट वनडे ने यह भी साफ कर दिया कि नंबर-पांच पर केएल राहुल कितने प्रभावी हैं। इस स्थान पर खेलते हुए राहुल ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक लगाया। नंबर-5 पर उनके आंकड़े खुद कहानी बयां करते हैं। 33 मैचों में 1477 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 64.21 और स्ट्राइक रेट करीब 99.5 का रहा।
इस मैच में राहुल ने पहले रवींद्र जडेजा के साथ 73 रन जोड़े, फिर नीतीश कुमार रेड्डी के साथ अहम साझेदारी निभाई। अंतिम ओवरों में स्ट्राइक संभालते हुए उन्होंने 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। यह राजकोट में किसी भारतीय बल्लेबाज का पहला वनडे शतक भी रहा।
शतक पूरा करने के बाद केएल राहुल का जश्न भी चर्चा का विषय बना। राहुल ने हेलमेट उतारकर और बाएं हाथ का ग्लव निकालकर एक खास अंदाज में सेलिब्रेशन किया, जो उन्होंने अपनी बेटी के लिए समर्पित किया था। इससे पहले वह यह सेलिब्रेशन अहमदाबाद टेस्ट के दौरान भी कर चुके हैं।
राहुल की इस शानदार पारी पर उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी भी खुद को रोक नहीं पाईं। अथिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राहुल की तस्वीर साझा करते हुए उनकी तारीफ की और प्यार लुटाया। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई।
#anugamini
No Comments: