सोरेंग : च्याखुंग मैदान में जारी 18वें एलडी काजी गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें दिन हुए रोमांचक क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में खाव्जावल वेंगथर मिजोरम और यांगथांग यूनाइटेड ने जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले क्वार्टरफाइनल मैच में खाव्जावल वेंगथर मिजोरम ने ब्रदरहुड एफसी सिक्किम को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। मैच के 11वें मिनट में मिजोरम के स्टार खिलाड़ी लाफामकिमा (जर्सी नं. 8) ने निर्णायक गोल दागा, जो टीम की जीत का एकमात्र गोल साबित हुआ। इस मुकाबले में दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी को रेड कार्ड भी मिला। मिजोरम के खिलाड़ी रूबेन (26) को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया और उन्हें 5,000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।
दूसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में यांगथांग यूनाइटेड ने सिक्किम पुलिस को 2-1 से पराजित किया। खेल के 22वें मिनट में यांगथांग यूनाइटेड के याकुबा (17) ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में सिक्किम पुलिस के संजय राई (9) ने 55वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। हालांकि, खेल के अंतिम क्षणों में यांगथांग यूनाइटेड के स्ट्राइकर नीरज कार्की (10) ने 88वें मिनट में शानदार गोल कर टीम को जीत दिलाई। नीरज कार्की को भी मैच का उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया गया और उन्हें 5,000 रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।
अब गुरुवार को खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल में खाव्जावल वेंगथर मिजोरम का मुकाबला थांगथांग यूनाइटेड से होगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में सिंगलिंग स्पोर्टिंग क्लब और रेड पांडा नामची आमने-सामने होंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा। विजेता टीम को 10 लाख रुपये और उपविजेता को 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। टूर्नामेंट के सातवें दिन के कार्यक्रम में सरकारी ठेकेदार एवं समाजसेवी विकास गोले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ सिक्किम सरकारी ठेकेदार संघ के सदस्यगण भी मौजूद थे। फाइनल समारोह में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहने की संभावना जताई गई है।
#anugamini #sikkim
No Comments: