चेन्नई (एजेन्सी) । भारतीय टीम के बल्लेबाजों को 19 सितंबर से यहां चेपक स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ शुरु होने जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में स्पिनरों से सावधान रहना होगा। इसका कारण है कि इस स्टेडियम की पिच से स्पिनरों को अच्छी सहायता मिलती रही है। ऐसे में बांग्लादेशी स्पिनर शाकिब अल हसन और ताइजुल इस्लाम बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाने का प्रयास करेंगे। इससे पहले पाकिस्तान दौरे में इन दोनो ने काफी अच्छी गेंदबाजी कर पाक टीम को दबाव में ला दिया था। भारतीय टीम के बल्लेबाज वैसे भी एक महीने के ब्रेक के बाद उतरेंगे। ऐसे में उन्हें अपनी लय बनाये रखनी होगी।
पिछले कुछ समय में भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजों के सामने परेशान होते देखा गया है। इसी कारण चेन्नई में भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ नेट्स में अभ्यास करते दिखे। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में तेज गेंदबाजों को भी लाभ हो सकता है।
भारत ने अपने नेट गेंदबाजों को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के स्पिन आक्रमण को देखते हुए रखा है। तमिलनाडु के एस अजित राम, एम सिद्धार्थ और पी विग्रेश को इसी कारण रखा गया हैं। इसके अलावा ऑफ स्पिनर के तौर पर तमिलनाडु के लक्ष्य जैन और मुंबई के हिमांशु सिंह को नेट गेंदबाज के तौर पर रखा है। बांग्लादेश को अपने घरेलू मैदान पर काली मिट्टी वाली पिचों पर खेलने की आदत है, जो आमतौर पर धीमी होती हैं। वहीं भारत में लाल मिट्टी की पिच है जो तेज मानी जाती है। एक महीने के ब्रेक के बाद भारतीय टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। अगले 4 महीने में भारतीय टीम को 10 टेस्ट खेलने हैं। 5 टेस्ट घर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ। वहीं 5 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया में खेलने हैं।
#anugamini
No Comments: