पल्लेकेले, 04 सितम्बर (एजेन्सी)। भारत ने श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के अपने दूसरे मैच में नेपाल को एकतरफा अंदाज में हराते हुए सुपर-फोर में एंट्री मारी। बारिश के कारण मैच बीच-बीच में कई बार रोकना पड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला करने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने इस बार पहले गेंदबाजी चुनी। मगर भारत के खिलाफ पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेलने उतरी नेपाली टीम ने 48.2 ओवर में 230 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट का दिल जीत लिया। 231 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत जब 2.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 17 रन बना चुका था, तब बारिश के चलते खेल रोकना पड़ा। डकवर्थ-लुईस के आधार पर भारत को 23 ओवर में 145 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे कप्तान रोहित शर्मा (74) और शुभमन गिल (67) ने बिना कोई विकेट खोए 17 गेंद पहले हासिल कर लिया।
ग्रुप ए में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ भारत 1.028 नेट रन रेट लेकर दूसरी पोजिशन पर रहा, इस तरह अब टूर्नामेंट में दूसरी बार भारत-पाकिस्तान की टक्कर होगी। यह मुकाबला 10 सितंबर दिन रविवार को खेला जाएगा।
Rohit Sharma, Shubman Gill guide India to a brilliant win ????#AsiaCup2023 | #INDvNEP ????: https://t.co/wEGqHAMl3R pic.twitter.com/54k9J05N2i
— ICC (@ICC) September 4, 2023
सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख (97 गेंदों पर 58 रन), कुशल भुर्तेल (25 गेंदों पर 38 रन) और सोमपाल कामी (56 गेंदों पर 48 रन) ने भारतीय तेज गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। एक सेकंड के लिए भी कभी ऐसा नहीं लगा कि नेपाल के बल्लेबाज पहली बार भारत जैसी मजबूत टीम का सामना कर रहे हैं। नेपाल ने चढ़कर बल्लेबाजी की। अटैकिंग क्रिकेट खेली। भारतीय गेंदबाज आक्रमण करने जा रहे थे तो उन्हें काउंटर अटैक किया। शायद इस पलटवार के लिए टीम इंडिया तैयार नहीं थी इसलिए लगातार गलती होती गई।
मैच की पहली सात गेंदों पर ही नेपाल के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का मौका था, लेकिन मोहम्मद शमी की पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने भुर्तेल का कैच छोड़ा जबकि सिराज की पहली गेंद पर विराट कोहली ने आसिफ का आसान कैच टपकाया। भुर्तेल को ईशान किशन ने भी जीवनदान दिया। इस घटिया फील्डिंग का अंजाम ये रहा कि नेपाल ने पहले पावरप्ले के 10 ओवर में एक विकेट पर 65 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल हैं।
भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर काफी महंगे साबित हुए। सिराज ने 9.2 ओवर में तीन विकेट जरूर निकाले, लेकिन इसके लिए उन्हें आठ चौके और दो छक्के खाने पड़े। सिराज ने कुल 61 रन खर्च किए। शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर में 6.50 की इकॉनमी से 26 रन खर्च किए और एक विकेट मिला। रविंद्र जडेजा ने 40 रन देकर तीन विकेट लिए, लेकिन दूसरे स्पिनर कुलदीप यादव (10 ओवर में 34 रन) को कोई सफलता नहीं मिली। तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या को भी एक-एक विकेट मिला।
No Comments: