sidebar advertisement

रोमांचक मैच में हैदराबाद ने पंजाब को हराया

चंडीगढ़ । शशांक सिंह के 25 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 46 रन और आशुतोष शर्मा के 15 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में दो रन से मात दी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अंतिम ओवर में बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था। पंजाब को जीत के लिए अंतिम छह गेंद पर 29 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम 27 रन ही बना सकी। शशांक और आशुतोष की आतिशी पारी के बावजूद पंजाब छह विकेट पर 180 रन ही बना सका। हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट झटके।

इससे पहले, हैदराबाद ने नीतीश रेड्डी के 37 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में नौ विकेट पर 182 रन बनाए थे। पंजाब के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने चार विकेट लिए, जबकि सैम करन और हर्षल पटेल को दो-दो विकेट मिले। यह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे कम अंतर से जीत है। इससे पहले उसने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2022 में तीन रन जीत दर्ज की थी।

इस जीत के बाद हैदराबाद की टीम पांच मैचों में तीन जीत और दो हार के बाद छह अंक लेकर पांचवें स्थान पर है, जबकि पंजाब किंग्स की पांच मैचों में यह तीसरी हार है और वह तालिका में छठे स्थान पर है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत भी बेहद खराब रही। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को आउट कर पंजाब को पहला झटका दिया। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने इंपैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी के लिए उतरे प्रभसिमरन सिंह को चार रन के स्कोर पर आउट कर पंजाब को झटका दिया। भुवनेश्वर ने फिर धवन को स्टंप्स आउट कराकर पंजाब की पारी लड़खड़ा दी। यह आठवीं बार था जब धवन आईपीएल में स्टंप्स आउट हुए। इस टूर्नामेंट में यह सर्वाधिक है। धवन ने इस मामले में सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा की बराबरी कर ली।

हैदराबाद के गेंदबाजों ने पंजाब पर ऐसा दबाव बनाया कि पंजाब की टीम पावरप्ले के दौरान रन बनाने के लिए जूझती दिखी। पंजाब ने पावरप्ले खत्म होने के बाद तीन विकेट पर 27 रन बनाए थे जो इस आईपीएल में किसी टीम का पावरप्ले का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली के खिलाफ दो विकेट पर 31 रन बनाए थे जो इस सीजन पावरप्ले का सबसे न्यूनतम स्कोर था।

गिरते विकेटों के बीच एक बार फिर शशांक और आशुतोष ने आतिशी पारी खेलकर पंजाब को जीत दिलाने की कोशिश की। इस दौरान आशुतोष को तीन बार जीवनदान भी मिला। अंतिम ओवर में तेजी से रन बनाने के चक्कर में आशुतोष ने लगातार बड़े शॉट खेले और तीन बार उनका कैच बाउंड्री पर खड़े फील्डर ने छोड़ा। शशांक ने लगातार दूसरे मैच में टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी जान लगाई, लेकिन इस बार वह असफल रहे। हालांकि उनकी कोशिश के लिए उन्हें पूरे नंबर मिलेंगे।

पंजाब किंग्स को जीत के लिए छह गेंदों पर 29 रन बनाने थे और क्रीज पर शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा मौजूद थे। आखिरी ओवर डालने जयदेव उनादकट आए। आशुतोष ने पहली गेंद पर छक्का मारा, लेकिन उनादकट ने अगली दो गेंद वाइड फेंकी। अब पंजाब को पांच गेंदों पर 21 रन की जरूरत थी। आशुतोष ने दूसरी गेंद पर शानदार छक्का जड़ा जिससे पंजाब को चार गेंद पर 15 रन बनाने थे। आशुतोष ने तीसरी गेंद पर दो रन निकाले। चौथी गेंद पर भी आशुतोष ने दो रन चुराए। अब पंजाब को दो गेंदों पर 11 रन बनाने थे। उनादकट ने फिर वाइड बॉल फेंकी। यह इस ओवर की तीसरी वाइड थी। आशुतोष ने सिंगल लिया और शशांक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया।

इससे पहले, पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और अर्शदीप सिंह की अगुआई में गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही साबित करने में ज्यादा देर नहीं लगाई। अर्शदीप ने पहले ट्रेविस हेड को धवन के हाथों कैच कराकर हैदराबाद को पहला झटका दिया। हेड 15 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दो गेंद बाद ही अर्शदीप ने नए बल्लेबाज के रूप में उतरे एडेन मार्करम को खाता खोले बिना आउट किया जिससे हैदराबाद की टीम दबाव में आ गई। अर्शदीप यहीं नहीं रुके उन्होंने पारी की अंत में शानदार बल्लेबाजी करने वाले नीतीश रेड्डी और अब्दुल समद को आउट कर दोबारा पंजाब की मैच में वापसी कराई।

मैच की शुरुआत अजीब रही क्योंकि सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे, लेकिन कैगिसो रबाडा को यकीन नहीं था कि गेंद उनके बल्ले से लगी या नहीं। विकेटकीपक जितेश शर्मा ने डीआरएस लेने के लिए कहा, लेकिन रबाडा को सुनिश्चित नहीं होता देख धवन पीछे हट गए और पंजाब ने रिव्यू नहीं लिया। हालांकि बाद में वीडियो में साफ दिखा कि गेंद बल्ले को छूकर निकली थी। इस तरह हेड को जीवदान मिला।

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की पारी एकदम से लड़खड़ा गई और पावरप्ले तक उसने अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। पंजाब के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को इस दौरान हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और टीम पावरप्ले खत्म होने तक तीन विकेट पर 40 रन ही बना पाई। हैदराबाद का आईपीएल के इस सीजन का पावरप्ले का यह सबसे न्यूनतम स्कोर था। यह पहली बार था जब हैदराबाद ने इस सीजन एक फेज में एक से ज्यादा विकेट गंवाए।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैदराबाद के युवा अनकैप्ड बल्लेबाज नीतीश रेड्डी ने विपरीत परिस्थितियों में शानदार पारी खेली। एक तरफ जहां हैदराबाद के दिग्गज बल्लेबाज आया राम गया राम की तरह नियमित रूप से अपने विकेट गंवा रहे थे, वहीं नीतीश रेड्डी ने बेहतरीन पारी खेल टीम को संभाला। उन्होंने अब्दुल समद के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। हैदराबाद के लिए यही एकमात्र बड़ी साझेदारी रही जिसने टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। रेड्डी ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह इस बल्लेबाज के आईपीएल करियर का पहला पचासा था। रेड्डी ने 37 गेंदों पर 64 रन की अपनी पारी में चार चौके और पांच छक्के जड़े। हालांकि अर्शदीप ने उनकी इस शानदार पारी का अंत किया।

इस मैच में पंजाब के तेज गेंदबाजों का जलवा देखने मिला। पंजाब के तेज गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 16 ओवर गेंदबाजी की और 132 रन लुटाकर नौ विकेट हासिल किए। इस दौरान तेज गेंदबाजों की इकोनॉमी रेट 8.25 की रही। वहीं, इस मैच में उतरे टीम के एकमात्र स्पिनर हरप्रीत बराड़ विकेट भी नहीं निकाल सके और काफी महंगे साबित हुए। बराड़ ने चार ओवर के अपने स्पैल में 48 रन दिए और उनकी इकोनॉमी रेट 12 रही। बराड़ के आईपीएल करियर का यह सबसे महंगा स्पैल रहा। (एजेन्सी)

#anugamini #IPL2024

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics