गंगटोक । गंगटोक नगर निगम की डिप्टी मेयर छिरिंग पाल्देन भूटिया ने आज स्थानीय पाल्जोर स्टेडियम परिसर के इनडोर बैडमिंटन हॉल में 33वीं सिक्किम राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। इसका आयोजन बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ सिक्किम द्वारा भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया है।
समारोह में पीसीए सह खेल व युवा मामले की सचिव योगिता राई, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ सिक्किम के अध्यक्ष सी जांगपो, एसोसिएशन उपाध्यक्ष डीएस कुंवर, महासचिव सुकंद दास के अलावा वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी वाई काजी और अन्य संबंधित अधिकारी एवं जिलों के बैडमिंटन खिलाड़ी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर डिप्टी मेयर भूटिया ने कहा कि यह आयोजन राज्य में हमारे युवाओं के समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने माता-पिता को अपने बच्चों की बैडमिंटन में रुचि का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। वहीं, उन्होंने समाज की बेहतरी में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए उम्मीद जताई कि यह पीढ़ी भविष्य की पीढि़यों को प्रेरित करती रहेगी। इस चार दिवसीय चैंपियनशिप का समापन 11 अगस्त होगा।
#anugamini #sikkim
No Comments: